in

भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी

भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी
भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी

भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी

विधायक डा. राजीव बिंदल ने दी जानकारी, भाईदूज की भी दी शुभकामनाएं

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पावन अवसर से ऐतिहासिक शहर नाहन को नियमित रूप से पानी की सप्लाई होगी। यह जानकारी नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने दी।

विधायक बिंदल ने प्रदेश सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भाईदूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नाहन शहर की माताओं व बहनों को भाईदूज के पावन अवसर पर एक खुशखबरी देना चाहते हैं, जिसके तहत 6 नवंबर से नाहन शहर में प्रतिदिन पेयजल का विधिवत वितरण शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यद्यपि हमने एक-दो दिन पहले ही ट्रायल के तौर पर यह कार्य आरंभ कर दिया ळें नाहन शहर में एक समय में पानी के लिए हालत किस कदर बदतर हुआ करती थी, यह सर्वविधित है। यहां के लोगों के दिन की शुरूआत नलकों पर लंबी कतारों से शुरू होती थी, लेकिन अब यह सब बदल गया है।

Bhushan Jewellers Nov

विधायक बिंदल ने कहा कि लोगों के सहयोग, स्नेह व आर्शीवाद से जहां गिरी नदी का पेयजल शहर तक पहुंचाया गया है, वहीं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में 7 नए टैंक बनाए गए और उन्हें एक दूसरे से जोड़ा गया है। तबक कहीं जाकर हम प्रतिदिन पानी देने की शुरूआत कर पा रहे हैं, जिसके लिए क्षेत्रवासी बधाई के पात्र है।

Written by

पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख

पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख

हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी साथी गिरफ्तार

हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी साथी गिरफ्तार