भाजपा एसटी जिला उपाध्यक्ष 200 परिवारों समेत आप में शामिल
भाजपा को दूसरा बड़ा झटका, आप लगा रही है कांग्रेस भाजपा दोनों को सेंध
पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद है और अब हिमाचल में भी तेजी से आप ने दोनों दलों में सेंधमारी शुरू कर दी है।
बीबीएन पंजाब का सीमावर्ती क्षेत्र है जिसके चलते भारी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
पहले प्रदेश कांग्रेस सचिव धर्मपाल चौहान ने आप ज्वाईन की। इसके बाद राष्ट्रीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चौधरी जो कि पिछले लंबे समय से भाजपा से जुड़े थे, उन्होंने आप का दामन थामा।
अब भाजपा एसटी सैल के जिला उपाध्यक्ष हरविंद्र सिंह हैप्पी ने 200 परिवारों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। हैप्पी दून भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी की निकटवर्ती पंचायत गुल्लरवाला के निवासी हैं और विधायक के खासमखास रहे हैं।
रविवार को पूजा पैलेस में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिदत्त शर्मा की अगुवाई में हरविंद्र सिंह हैप्पी ने 200 परिवारों के साथ आप का दामन थामा।
हरविंद्र सिंह हैप्पी ने कहा कि वह और उनका परिवार पिछले कई सालों से भाजपा से जुड़े थे लेकिन पार्टी ने उनकी कदर नहीं की।
इन्होंने थामा आप का दामन
पूजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में हरविंद्र सिंह हैप्पी, स्वर्णा, विकास मित्तल, जसविंद्र, गुरदेव सिंह, कृष्ण, तरसेम लाल, संजीव कुमार, दीपक गुप्ता, दिलवर सिंह, राजेश कुमार, हरबंस सिंह, दीप कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार, गुरप्रीत सिंह, मंगल सिंह, राजेश कुमार, चरणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, विजय कुमार गुरवचन सिंह, राम सिंह, नितिन, अशोक, दर्शन सिंह, सोहन सिंह, कुलदीप सिंह, प्रवीण, सोढी सिंह, भाग सिंह चौधरी, अमनदीप कौर, बलविंद्र कौर, जसविंद्र कौर, सुमन, मंजू रानी, रोशनी देवी, सोनू देवी, विंदर, सोचा देवी, तानिया, इशिका, ममता, प्रीती, कालो, सलोचना, कर्मजीत, गुरमीता, गुरमीत सिंह, संत कुमार, राज कुमार, श्याम लाल समेत 200 परिवारों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की।