in

भारत में आएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 150KM चल सकेगी, यह होगी कीमत

भारत में आएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 150KM चल सकेगी, यह होगी कीमत

भारत में आएगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 150KM चल सकेगी, यह होगी कीमत

MG Motor India का कहना है कि वह अगले वर्ष तक देश में अपनी एक और कॉम्पेक्ट टू-डोर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है| मीडिया रिपोर्टों द्वारा दावा किया जा रहा है कि MG E230 नाम से यह कार ऐसे तो ग्लोबल प्रोडक्ट होगी, लेकिन कार निर्माता कंपनी सबसे पहले इसे भारत में लॉन्च करेगी|

वर्तमान में MG द्वारा देश में केवल एक ही इलेक्ट्रिक कार (electric cars in India) बेची जा रही है जिसका नाम है MG ZS EV.

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत में दिनोंदिन इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर बढ़ता जा रहा है लेकिन भारत के लिए कॉम्पेक्ट टू-डोर इलेक्ट्रिक कार एकदम नया एक्सपीरियंस होगा| कॉम्पेक्ट कार होने के कारण यह भी दावा किया जा रहा है कि भारत में यह कार सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है|

Bhushan Jewellers Dec 24

Autocar India की रिपोर्ट मे बताया गया है कि MG E230 इलेक्ट्रिक कार SAIC-GM-Wuling की साझेदारी वाले ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाई जा सकती है|

वर्तमान में चीन के बाजार में उपलब्ध कई इलेक्ट्रिक कारें जैसे कि Baojun E100, E200, E300 और E300 Plus के साथ-साथ माइक्रो इलेक्ट्रिक कार Wuling Hongguang Mini EV भी बन चुकी है| ये सभी कारें इलेक्ट्रिक कार टू-डोर, यानी दो दरवाज़ों वाले वाहन हैं| संभावना जताई जा रही है कि MG E230 भी इन माइक्रो कार के समान डायमेंशन के साथ आ सकती है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि चाहे यह कार टू-डोर और फोर-सीट फॉर्म फैक्टर वाली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार हो, लेकिन इसमें पीछे की ओर अच्छा लेगरूम होगा। E230 इलेक्ट्रिक कार कई सारे फीचर से लैस हो सकती है जिसमें EBD, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, और कई कनेक्टिड कार फीचर्स शामिल है| कार के कई फीचर्स MG ZS EV के जैसे ही होने की संभावना जताई जा रही है|

Autocar India ने सूत्रों से बताया है कि MG E230 इलेक्ट्रिक कार के भीतर 20kWh क्षमता की बैटरी दी जा सकती हैं जिस कारण इसकी ड्राइविंग रेंज 150 km होगी। इसके अलावा भी संभावना है कि इस कार में 54hp पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर हो सकती है|

कीमत के बारे में बताएं तो रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में इस आने वाली MG इलेक्ट्रिक कार (upcoming electric cars in India 2022) की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है।

वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tigor EV है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 306 km की सर्टिफाइड रेंज देने की क्षमता रखती है|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Loan Approval: ऐसे सुधारे अपना सिबिल स्कोर, जल्द अप्रूव हो जाएगा लोन, ये है आसान टिप्स

Loan Approval: ऐसे सुधारे अपना सिबिल स्कोर, जल्द अप्रूव हो जाएगा लोन, ये है आसान टिप्स

यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार