भारत में लॉन्च करेगी MG Motors सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी, देखिए फीचर्स और पूरी जानकारी
भारतीय बाजार में कार निर्माता कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियो पर अपना विस्तार कर रही है| हाल ही में, MG द्वारा अपनी ZS EV इलेक्ट्रिक कार का फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया है| एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार यह ब्रिटिश कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार MG E230 पर काम कर रही है। इसे दुनिया भर के बाजारों में बेचा जाएगा| जोकि संभावना है कि भारतीय बाजार में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है|
एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाली नई MG की इलेक्ट्रिक कार केवल दो दरवाजे वाली ही होगी, जो चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Wuling Hongguang Mini पर आधारित होगी। इस कार की लंबाई चौड़ाई के बारे में बात करें तो लंबाई 2,917mm, चौड़ाई 1,493mm और ऊंचाई 1,621mm के साथ 1,940mm का व्हीलबेस होने की संभावना है।
वही इसकी पावर की बात करें तो इसमें 20kWh की बैटरी मिलती है जो फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है| भारत के बाजार में इसका की कीमत काफी प्रतिस्पर्धात्मक रखते हुए 10 लाख से कम की रेंज में लाने की संभावना है|
MG की इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें अपनी अन्य गाड़ियों की तरह ही सभी तरह के फीचर्स का खयाल रखेगी| फीचर्स के मामले में इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं|
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|