in

भ्रमित न हों किसान, पूरी फसल खरीद होगी : सुखराम चौधरी

24 घंटे भीतर होगा फसल का भुगतान, पत्रकारवार्ता में बोले ऊर्जा मंत्री

एफ़सीआई द्वारा गेहूँ की ख़रीद का किया निरीक्षण….

न्यूज घाट/पांवटा साहिब

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने वीरवार को अनाज मंडी पाँवटा साहिब में एफ़सीआई द्वारा गेहूँ की ख़रीद का निरीक्षण किया।

Holi-1
Holi-1

उन्होंने बारीकी से यहाँ पर चल रही फसल की ख़रीद को देखा। इस दौरान उन्होंने कृषि मंडी सिरमौर के अध्यक्ष एवं एफ़सीआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को यहाँ पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की यहाँ पर जरनैटर की व्यवस्था की जाये ताकि बिजली ना होने पर भी गेहूँ कि ख़रीद हो सके।

Holi-2
Holi-2

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को यह ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारु रूप से बनायें रखने हेतु निर्देश दिए हैं। बारिश की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने तिरपाल आदि का इंतज़ाम करने के निर्देश दिए।

अनाज मंडी के निरीक्षण करने के बाद उन्होंने यहाँ प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को सम्बोधित किया। उन्होंने पत्रकारो के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा 1925₹ से गेहूँ की न्यूनतम दर 1975₹ करने पर धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि आज से पाँवटा अनाज मंडी में गेहूँ कि ख़रीद शुरू हो गयी हैं।उन्होंने कहा कि किसानो को 2 दिन पहले 8626994119, 8219605293 न पर कॉल करके पहले मंडी में सूचित करे।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : महिला गेहूं थ्रेशर मशीन में आ जाने से मौत…

Jobs : ड्राईवर के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई….

साइबर क्राइम : अब अपराधियों की खैर नहीं, ये है पुलिस विभाग की योजना…

फरमान : यहां कोई नशे में धुत मिला तो कटा जाएगा बीपीएल सूची से नाम

अनाज मंडी में गेहूं लाने पर अपने साथ किसान आधार कार्ड,बैंक की कॉपी एवं किसान बुक/ज़मीन की फ़र्द लेकर साथ आए। किसानो के अनाज का भुगतान 24 घण्टे में हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसान किसी प्रकार से भी भ्रमित ना हो, किसानो की पूरी फसल की ख़रीद होगी।

इस अवसर पर उनके साथ रामेश्वर शर्मा कृषि मंडी समिति सिरमौर अध्यक्ष, मंडल भाजपा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, BDC चैयरमैन हितेंदर कुमार, देवेंद्र चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, राहुल चौधरी, FCI के अधिकारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष मोहन सहोता, अविनाश सैणी, रशपल सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सड़क हादसा : नाहन-शिमला एनएच पर सरिए से भरा ट्रक पलटा, दो घायल

Crime : घरेलू विवाद के चलते चाचा ने भतीजे पर दाग दी गोली

नशे में 9 साल की मासूम के साथ किया ये घिनौना काम, मामला दर्ज…

Written by newsghat

Crime : घरेलू विवाद के चलते चाचा ने भतीजे पर दाग दी गोली

दर्दनाक हादसा : महिला गेहूं थ्रेशर मशीन में आ जाने से मौत…