मँहगा हुआ रिचार्ज, एयरटेल यूजर पर पड़ेगा प्रभाव…
26 नवम्बर से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें, अन्य कम्पनियाँ भी बढ़ा सकती हैं दरें…
मँहगाई की मार सिर्फ पेट्रोल ,डीजल,सब्जी व तिलहन तक ही नही है बल्कि यह अब हम सभी के मोबाइल फोन्स तक पहुंच चुकी है।
ताजा सूचना के मुताबिक एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान को पहले से 25 फीसदी महंगा कर दिया है जिसका एयरटेल उपभोक्ताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।
अनुमान है कि प्रतिद्वंदिता के लिए अन्य टेलीकॉम कम्पनियाँ भी जल्द ही अपने दाम बढ़ाने वाली हैं ऐसे में कम पूंजी वाले उपभोक्ताओं के सामने एक और संकट खड़ा होगा।
26 नवम्बर से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें…
अगर आप 26 नवम्बर के बाद अपना एयरटेल का रिचार्ज करवाने वाले हैं तो आपको पहले यह जान लेना चाहिये कि 26 नवम्बर से एयरटेल का प्रीपेड प्लान पहले से मँहगा हो जायेगा।
जो रिचार्ज अभी तक 79 का था वह अब 99 रु का हो जायेगा वहीं 149 वाला प्लान बढ़कर 179 तथा 219 वाला प्लान बढ़कर 265 रु हो जायेगा,एयरटेल की दरों में इस तरह की वृद्धि एयरटेल उपभोक्ताओं के लिये चिंता का विषय हैं।
अन्य कम्पनियाँ भी बढ़ा सकती हैं दरें…
विशेषज्ञों का मानना है कि यह रफ्तार और बदलाव सिर्फ एयरटेल तक रुकने वाला नही है बल्कि इसका असर अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर भी पड़ेगा और उम्मीद है कि बहुत जल्द वह भी अपनी दरें बढ़ा दें, खास तौर पर वोडाफोन आईडिया जल्द ही अपनी दरों को बढ़ा सकती है।