in

मंदी के दौर में क्रिप्टोकरेंसी ? मार्केट में आ रही भरी गिरावट, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

मंदी के दौर में क्रिप्टोकरेंसी ? मार्केट में आ रही भरी गिरावट, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

मंदी के दौर में क्रिप्टोकरेंसी ? मार्केट में आ रही भरी गिरावट, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Cryptocurrency : पिछले दिनों में क्रिप्टोकरंसी में 25 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं क्या है इस बड़ी गिरावट के कारण…

Cryptocurrency : Bitcoin की वैल्यू शुक्रवार को 37 हजार डॉलर से कम रह गई। यह अगस्त 2021 के बाद इसका सबसे कम भाव है और पिछले साल नवंबर के शिखर से 46 फीसदी नीचे है। दूसरी क्रिप्टोकरंसी का भी ऐसा ही हाल है।

पिछले चार दिनों में इनकी वैल्यू में करीब 25 पर्सेंट की गिरावट आई है। क्रिप्टोकरंसी की वैल्यू में गिरावट के दो बड़े कारण माने जा रहे हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

एक तो रूस के केंद्रीय बैंक ने देश में इनकी माइनिंग पर बैन लगाने का प्रस्ताव रखा है। बैंक ने कहा कि क्रिप्टोकरंसी से रूस की वित्तीय स्थिरता को खतरा है। इनसे लोगों को नुकसान हो सकता है और देश की मॉनिटरी पॉलिसी भी प्रभावित हो रही है।

वहीं इससे पहले चीन ने क्रिप्टोकरंसी पर पाबंदी लगाई थी। उस वक्त भी कुछ समय के लिए इनकी वैल्यू कम हुई थी, लेकिन बाद में इन करंसी में शानदार रिकवरी हुई थी। वर्चुअल करंसी पर आस्था रखने वालों को लग रहा है कि इस बार भी वैसा ही होगा।

वैसे, इस बार के करेक्शन की एक और बड़ी वजह अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत हैं, जिनके कारण इधर दुनिया में कई देशों के शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा है।

इस साल की शुरुआत से स्टॉक मार्केट्स में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और उसके साथ क्रिप्टोकरंसी की वैल्यू भी कम हुई है। माना जा रहा है कि अमेरिका में इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू होगा, जिससे वैश्विक बाजार में लिक्विडिटी यानी नकदी कम होगी। इससे सभी रिस्की एसेट्स की वैल्यू में गिरावट आएगी।

भारत में भी क्रिप्टोकरंसी को लेकर भ्रम की स्थिति है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरंसी पर पाबंदी लगा सकती है। यहां भी रिजर्व बैंक इसे लेकर लगातार चेताता रहा है और वह अपनी ई-करंसी लाने की भी सोच रहा है।

सरकार ने क्रिप्टोकरंसी पर पाबंदी लगाने के लिए विधेयक तैयार कर लिया है, लेकिन अभी उसे संसद में पेश नहीं किया गया है। पहले माना जा रहा था कि यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा, लेकिन अब लग रहा है कि यह बिल बजट सत्र में भी नहीं आ पाएगा।

भारत में भी बड़ी संख्या में निवेशकों ने क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगा रखा है और वे सरकार की ओर से तस्वीर साफ किए जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका यह इंतजार कुछ और लंबा चलेगा।

Written by Newsghat Desk

Mudra Loan : बैंक मुद्रा लोन देने से कर रहा आनाकानी, यहां करें शिकायत

Mudra Loan : बैंक मुद्रा लोन देने से कर रहा आनाकानी, यहां करें शिकायत

हिमाचल की बेटी पल्लवी ने चमकाया नाम, AIMMS NURSING OFFICER का टेस्ट किया पास

हिमाचल की बेटी पल्लवी ने चमकाया नाम, AIMMS NURSING OFFICER का टेस्ट किया पास