मनप्रीत को मिस फेयरवेल, वंदना को मिस फेस ऑफ इवनिंग व हरप्रीत को चुना गया मिस पर्सनैलिटी
BKD कॉलेज पांवटा साहिब में फेयरवेल पार्टी पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित बीकेडी कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब के सभागार में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ हरपुनीत कौर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जबकि संस्थान के डायरेक्टर डॉ एसएस बेंस विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
मुख्यअतिथि प्राचार्या डॉ हरपुनीत कौर व विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर डॉ एसएस बेंस ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर डॉ एसएस बेंस ने छात्रों के वार्षिक परीक्षा तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में संघर्ष करने से नही घबराना चाहिए तथा हमेशा कड़ी मेहनत और लगन के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉ हरपुनीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लेना चाहिए।
इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही उन्होंने छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह के अवसर पर बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा मनप्रीत कौर को मिस फेयरवेल, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा वंदना शर्मा को मिस फेस ऑफ इवनिंग जबकि बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हरप्रीत कौर को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। उक्त तीनों छात्राओं को कॉलेज की प्राचार्य डॉ हरपुनीत कौर द्वारा समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विदाई पार्टी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीए/ बी कॉम प्रथम, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने हरियाणवी डांस, एकल गीत, कैटवॉक, गिद्दा, हिंदी गाने, भांगड़ा व पहाड़ी नाटी आदि एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभागार में बैठी छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर बीए/ बी कॉम प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं ने टाइटल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ एसएस बेंस, प्राचार्या डॉ हरपुनीत कौर, पूनम शर्मा, सुनीता ठाकुर, पूनम ठाकुर, दीपा गुप्ता, संगीता पुंडीर, पिंकी देवी, राखी गोयल, दीपमाला, रमनदीप, रुपाली अग्रवाल, सुखविंदर, रुबीना, सबिता, किरण कुमारी, गुरप्रीत, जगदीश कुमार, सतीश कुमार, सुनील तोमर, राकेश शर्मा शास्त्री, दौलत सिंह डीईपी, सुरेंद्र तोमर व कश्मीर सिंह मौजूद रहे।