मनाली की बेटी आंचल ने फिर रचा इतिहास, अल्पाइन स्की में जीता कांस्य पदक
यूरोप के देश मोंटेनेग्रो में लहराया जीत का परचम
जिला कुल्लू की मनाली निवासी भारतीय स्कीइंग एथलीट आंचल ठाकुर ने एक बार फिर से स्कीइंग में देश और राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने यूरोप के देश मोंटेनेग्रो के शहर कोलासिन में अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ (फिस) अल्पाइन स्की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
आपको बता दें कि आंचल ने इससे पहले जनवरी 2018 में तुर्की में हुई अल्पाइन स्कीइंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का यह पहला पदक था। आंचल की इस दूसरी उपलब्धि से कुल्लू और मनाली में खुशी का माहौल है।
अगर बात करें उनके फैमिली बैकग्राउंड की तो आंचल ठाकुर के पिता रोशन ठाकुर देश के पहले पैराग्लाइडर रहे हैं। अब बेटी भी अब उनके नक्शे कदम पर है।
आंचल के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने फिर से इतिहास रचा है। मुझे गर्व है की बेटी को अल्पाइन स्की में कांस्य पदक मिला है।
आंचल ने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाली और हिमाचल सहित भारत का नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि बेटी की इस कामयाबी से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।