in ,

मनाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ वरुण तेज

मनाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ वरुण तेज

कुल्लू। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी सड़क मार्ग से मनाली पहुंच गए हैं। अभिनेता कुल्लू मनाली में शूट होने वाली तेलगु फ़िल्म में भाग लेंगे।

सुनील के साथ अभिनेता वरुण तेज, निर्माता अल्लु बॉबी, निर्देशक किरण कुमार व डांसर बोस्को भी मनाली पहुंच गए हैं। इन सभी फ़िल्म हस्तियों का वीरवार शाम आठ बजे बड़ागड़ पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन मंडी से कुल्लू के बीच फोरलेन निर्माण के चलते वे देर रात मनाली पहुंचे हैं। बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचने पर रिजॉर्ट के संचालक नकुल खुलर द्वारा फिल्मी हस्तियों का कुलवी संस्कृति से स्वागत किया गया।

बड़ागढ़ रिजॉर्ट के संचालक नकुल खुलर ने बताया कि टीम गुरुवार सुबह चंडीगढ़ से मनाली के भुंतर हवाई अडडे के लिए चार्टर प्लेन से आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने उन्हें खतरनाक मौसम और धुंध का हवाला देकर लौटने को कहा।

Bhushan Jewellers Dec 24

खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से मनाली के लिए निकले। उन्होंने बताया कि फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी सहित समस्त टीम के लिए मनाली के बड़ागढ़ रिजॉर्ट ठहरने की व्यवस्था की गई है। वे 10 दिन तक यहीं रुकेंगे। खुल्लर ने बताया कि तेलगू फिल्म की शूटिंग मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला, नग्गर और मनाली के आसपास की जाएगी।

दूसरी ओर अभिनेता अरशद वारसी भी शूटिंग के चलते मनाली में डेरा डाले हुए है। फ़िल्म यूनिटों की दस्तक से मनाली में फिर से रौनक लौट आई है तथा मंदी की मार झेल रहे फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। दो फ़िल्म यूनिटों की दस्तक देने से मनाली की वादियों में रौनक लौट आई है।

Written by

#Nahan : नाबालिग ने साथियों के साथ अपने ही घर में डाला डाका, ले उड़े सोने के आभूषण

#Nahan : नाबालिग ने साथियों के साथ अपने ही घर में डाला डाका, ले उड़े सोने के आभूषण

बद्रीपुर पंचायत प्रधान जसबीर सिंह जस्सा नहीं रहे, देहरादून में ली आखरी सांस

बद्रीपुर पंचायत प्रधान जसबीर सिंह जस्सा नहीं रहे, देहरादून में ली आखरी सांस