in

महंगाई को लेकर जनवादी महिला समिति का धरना, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

महंगाई को लेकर जनवादी महिला समिति का धरना, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

महंगाई को लेकर जनवादी महिला समिति का धरना, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

-केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेज लगाई महंगाई पर रोक लगाने की गुहार

अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित बस स्टैंड पर महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया।

समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेज जल्द से जल्द महंगाई पर लगाम लगाने की मांग भी की।

BMB01

यहीं नहीं जनवादी महिला समिति ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि जल्द महंगाई को लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो 2022 में महिलाएं प्रदेश में सत्ता बदल कर रख देंगी।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने महंगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि आज देश सहित देश में महंगाई सातवें आसमान पर है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है।

Bhushan Jewellers 04

संतोष कपूर ने उज्जवला योजना के नाम पर सरकार पर महिलाओं को ठगने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को चूल्हे के धुएं से बचाने के नाम पर सिलेंडर दिए गए, लेकिन आज सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि महिलाओं को उन्हें खरीदना भी मुश्किल हो गया है।

ऐसे में एक बार फिर महिलाओं को चूल्हे का ही सहारा है। उन्होंने कहा कि सरकारी डिपो में भी सरसों का तेल आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है।

संतोष कपूर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार ने जल्द से जल्द महंगाई पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम नहीं उठाए तो महिलाएं प्रदेश सहित केंद्र में भी सत्ता बदल कर रख देंगी। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द महंगाई पर लगाम लगाई जाए।

Written by Newsghat Desk

Amazon Quiz : क्विज से जीत सकते हैं 40 हजार, जल्द करें प्रतिभाग..*

Amazon Quiz : क्विज से जीत सकते हैं 40 हजार, जल्द करें प्रतिभाग..*

नये साल ला रहा है 5G सेवा, इन शहरों को मिलेगी सौगात..

नये साल ला रहा है 5G सेवा, इन शहरों को मिलेगी सौगात..