महंगाई से लोग परेशान, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
नींबू 260, हरा धनिया 80 रुपए, टमाटर पहुंचा 50 रुपए किलो
हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम फिर से आसमान छूने लगे है। भिंडी शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दामों में उछाल आने लगा है ओर आम आदमी की पहुच से दूर हो रही है। दुकानों पर टमाटर हरा धनिया मिर्च और नींबू के दामों में काफी उछाल आया है।
शिमला सब्जी मंडी में टमाटर 50 रुपए, हरा धनिया 80 हरि मिर्च 100 रुपए पहुच गई। इसके अलावा भिंडी 60 रुपए अदरक 60, गाजर 30, फूलगोभी 50, बन्दगोभी 30 , घीया 30 ओर करेला 60 रुपए पहुच गया है हालांकि आलू प्याज के दामो में बढ़ोतरी नही हुई है आलू 20, प्याज 25 किलो मिल रहा है।
इसके अलावा गर्मी में राहत देने वाले नींबू भी लोगो की पहुच से दूर हो गए है। शहर में नींबू 260 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल रहा है। लोग नींबू गर्मी में ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं।
इसलिए नींबू की मांग बाजार में सबसे ज्यादा है। नींबू के दाम एक सप्ताह में ही डेढ़ गुना बढ़ गए हैं। एक सप्ताह पहले इसके दाम 100 से 120 रुपये किलो की दर से बाजार में मिल रहे थे, वहीं अब 260 रुपये किलो मिल रहा है। जबकि थोक में 200 रुपए बिक रहा है। सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।
इसका असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ना शुरू हो गया है। लोगों की रसोई का खर्च बढ़ गया है। लोगो का कहना है कि सब्जियों के दाम में काफी वृद्धि हुई है नींबू सब्जी मंडी में ही ₹250 से ज्यादा मिल रहे हैं जबकि टमाटर भी ₹50 पहुंच गए हैं सब्जियों के दाम बढ़ने से अब रसोई का बजट बिगड़ने लगा है।
शिमला सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष पाल शर्मा ने कहा कि नींबू सहित कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
मैदानी इलाकों में बढ़ रही गर्मी की वजह से नींबू की डिमांड ज्यादा है जिसके चलते दाम बढ़ गए हैं और थोक में नींबू 200 रुपए बेचे जा रहे हैं जबकि दुकानों पर नींबू ₹260 बिक रहे हैं उन्होंने कहा कि बारिश न होने से ओर गर्मियां इसी तरह से पड़ती रही तो आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।