महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने पांवटा साहिब में लगाया रक्तदान शिविर
तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर कमाया पुण्य..
महिंन्द्रा फाइनेंस हर वर्ष आयोजित करता है समाजहित कार्य, इसी कड़ी में अब होगा वृक्षारोपण : सुरेंद्र कुमार
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस द्वारा शुक्रवार को पावंटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट कर पुण्य कमाया है।
इस दौरान ब्लड बैंक नाहन की टीम भी मौजूद रही। जिनके माध्यम से लगभग 38 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में महिंद्रा कंपनी के कई कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
शिविर में कंपनी की और से महिंन्द्रा फाइनेंस के सीनियर एचआर चीफ आर्गेनाइजर सुरेंद्र कुमार, ब्रांच एकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, संदीप ठाकुर राजेश सैनी, नवीन, अरविंद अत्री, दीपक शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
महिंन्द्रा फाइनेंस के सीनियर एचआर चीफ आर्गेनाइजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य तौर पर हुंडई के कर्मचारी और व्हीकल डीलर भी शामिल रहे, जिन्होंने रक्तदान कर के यह महापुण्य कमाया है।
उन्होंने कहा कि महिंद्रा फाइनेंस हर वर्ष जनहित व सामाजिक कार्यो की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर आयोजन कर 38 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो आपातकाल में जरूरतमंद के काम आएगा।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
उन्होंने कहा कि महिंन्द्रा फाइनेंस शीघ्र ही इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण करेगा। जिसमें उनके कंपनी कर्मचारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि शिविर दौरान रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किये गए। उन्होंने कंपनी कर्मचारी सहित अन्य सभी लोगों का इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।