मां-बेटी के आगे और पीछे मंडरा रही थी मौत, बेटी को बचाते समय दोनों ने गंवाई जान
जिला चंबा के सलूनी उपमंडल में पेश आया हादसा, पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे
हिमाचल प्रदेश में एक हादसे में मां और उसकी बेटी दोनों की मौत हो गई है। बेटी को बचाने के लिए जैसे ही मां ने प्रयास किए, तो दोनों को ही काल का ग्रास बन गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों केा सौंप दिए है। घटना चंबा जिला के सलूनी उपमंडल की भड़ेला पंचायत से जुड़ी है। मां-बेटी के साथ बुधवार सुबह यह हादसा पेश आया।
दरअसल भुदड़ोता के समीप महिला व उसकी बेटी दोनों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। फिर क्या था, दोनों खुद को रंगड़ों से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगी। इसी बीच बेटी खुद से नियंत्रण खो बैठी और वह गहरी खाई में गिरने लगी। बेटी को खाई में गिरता देख मां ने उसे पकड़ने का प्रयास किया और महिला का भी नियंत्रण बिगड़ गया।
दोनों ही गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय तृप्ता निवासी मान सिंह गांव भदड़ोता के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि उसकी 16 वर्षीय बेटी ईशा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
उधर घटना की सूचना मिलने ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शवासें को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी तरफ एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मां-बेटी की खाई में गिरने से मौत हुई है। मामले में जांच जारी है।