Fair deal
Dr Naveen
in

मां-बेटी के आगे और पीछे मंडरा रही थी मौत, बेटी को बचाते समय दोनों ने गंवाई जान

मां-बेटी के आगे और पीछे मंडरा रही थी मौत, बेटी को बचाते समय दोनों ने गंवाई जान
हिमाचल में विवाहित महिला ने उठाया खौफनाक कदम, मौत के बाद सास गिरफ्तार
Shubham Electronics
Paontika Opticals

मां-बेटी के आगे और पीछे मंडरा रही थी मौत, बेटी को बचाते समय दोनों ने गंवाई जान

Shri Ram

जिला चंबा के सलूनी उपमंडल में पेश आया हादसा, पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे

हिमाचल प्रदेश में एक हादसे में मां और उसकी बेटी दोनों की मौत हो गई है। बेटी को बचाने के लिए जैसे ही मां ने प्रयास किए, तो दोनों को ही काल का ग्रास बन गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों केा सौंप दिए है। घटना चंबा जिला के सलूनी उपमंडल की भड़ेला पंचायत से जुड़ी है। मां-बेटी के साथ बुधवार सुबह यह हादसा पेश आया।

दरअसल भुदड़ोता के समीप महिला व उसकी बेटी दोनों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। फिर क्या था, दोनों खुद को रंगड़ों से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगी। इसी बीच बेटी खुद से नियंत्रण खो बैठी और वह गहरी खाई में गिरने लगी। बेटी को खाई में गिरता देख मां ने उसे पकड़ने का प्रयास किया और महिला का भी नियंत्रण बिगड़ गया।

दोनों ही गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय तृप्ता निवासी मान सिंह गांव भदड़ोता के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि उसकी 16 वर्षीय बेटी ईशा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

JPERC 2025
Diwali 02

उधर घटना की सूचना मिलने ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शवासें को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी तरफ एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मां-बेटी की खाई में गिरने से मौत हुई है। मामले में जांच जारी है।

Written by

पांवटा साहिब में 23सितंबर को इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19  टीकाकरण,

पांवटा साहिब में 23सितंबर को इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण,

Google Tumhara Naam Kya Hai | Tumhara Naam Kya Hai

Google Tumhara Naam Kya Hai | Tumhara Naam Kya Hai