मासूम के अपहरण-हत्या के आरोपी छुपे थे पांवटा साहिब के इस इलाके में…..
उत्तराखंड पुलिस का पांवटा साहिब में सीक्रेट ऑपरेशन…..
पांवटा साहिब पुलिस को नहीं लगी भनक, यहां से गिरफ्तार हुए दो आरोपी….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब/देहरादून
उत्तराखंड के सहसपुर में एक 5 वर्षीय मासूम का अपहरण-हत्या करने वाले अपराधियों को पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सहसपुर से एक 5 वर्षीय बच्चे को अपहरण किया और उसके बाद उसके परिवार से लाखों रुपए की फिरौती मांग की।
इस पूरे मामले में उस वक्त बवंडर उठा जब पता चला कि आरोपी पांवटा साहिब में छिपे थे।
उत्तराखंड पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ बिना स्थानीय पुलिस को इंवॉल्व किए आरोपियों की गाड़ी को पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में ट्रेस किया।
इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली और आरोपियों सहित पूरे परिवार को उत्तराखंड ले गई।
इतना सब कुछ होने के बावजूद पांवटा साहिब के पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
अभी मासूम के अपहरण फिरौती और हत्या के मामले में पांवटा साहिब के माजरा थाने के अंतर्गत अमरगढ़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड पुलिस ने पांवटा साहिब के आरोपी अनीश उम्र 40 वर्ष पुत्र अली हसन निवासी अमरगढ़ थाना माजरा की पत्नी व उसके दोनों पुत्रों से कड़ाई से पूछताछ भी की तो मामले का खुलासा हुआ है।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1- अनीस सल्मानी पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बड़ा रामपुर थाना सहसपुर हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 35 वर्ष
2- मोहम्मद अनीस पुत्र अली हसन निवासी अमरगढ़ थाना पुरुवाला जिला सिरमौर हिप्र उम्र 40 वर्ष
बरामदगीः-
1. जाईलो कार HR-51-AF-4143
ये भी पढ़ें : Police Inquiry : 4 माह की गर्भवती है दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता….
होल्ला मोहल्ला पर मेले को लेकर फैसला टला, 12 को फिर होगी बैठक….
पुलिस थाना में बलात्कार की शिकायत करने पहुंची नाबालिग-परिजनों को दुत्कारा
हिमुडा काॅलोनी के पीछे किशोर की लाश मिलने से सनसनी…
पुलिस टीमः-
1. स्वतन्त्र कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून
2. स्वपन किशोर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद देहरादून
3. बीडी उनियाल क्षेत्राधिकारी विकासनगर जनपद देहरादून
4. राजीव रौथाण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
5. नरेन्द्र गहलावत थानाध्यक्ष थाना सहसपुर
6. गिरीश नेगी थानाध्यक्ष थाना कालसी
7. ऋतुराज सिंह रावत थानाध्यक्ष थाना सहसपुर
8. वउनि कुलदीप पन्त थाना सहसपुर
9. उनि किशन देवरानी चौकी प्रभारी सभावाला
10. उनि दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी धर्मावाला
11. उनि पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल
12. उनि रविन्द्र सिंह नेगी थाना सहसपुर
13. का सुधीर कुमार, का नीरज कुमार, का दीपक चौहान, का मोहम्मद इरशाद, का दीपक कुमार
S.O.G टीम देहरादूनः-
1. ऐश्वर्यपाल S.O.G प्रभारी जनपद देहरादून
2. उनि दीपक धारीवाल S.O.G देहरादून
3. का ललित, का मोनू, का बिपिन, का आशीष S.O.G देहरादून
S.O.G टीम विकास नगर-
1. उनि प्रमोद कुमार S.O.G प्रभारी विकासनगर
2. का 1571 जितेन्द्र S.O.G विकासनगर