मीडिया के लिये खतरे की घण्टी,सरकार ला रही है कानून..
पेड न्यूज और फेक न्यूज़ पर लगेगी लगाम, शशि थरूर करेंगे पैनल की अगुवाई
समाज मे मीडिया का क्या रोल है यह बताने की आवश्यकता नहीं है आप सभी इससे भली भांति परिचित हैं। लेकिन यह भी किसी से छुपा नहीं है कि वर्चस्व और अपना अपना चेहरा चमकाने के चक्कर मे लोग मीडिया जा कितना दुरुयोग कर रहे हैं।
इन्ही सब वजहों को ध्यान में रखते हुये अब सरकार मीडिया जे लिये कुछ नियम बनाने की तैयारी ने जिससे मीडिया के दुरुयोग को रोका जा सके।
पेड न्यूज और फेक न्यूज़ पर लगेगी लगाम..
प्रिंट, डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आज कल पेड और फेक न्यूज़ धडल्ले से चल रही हैं। प्रसारित करने वाले को राष्ट्र की एकता और अखंडता से कोई मतलब नहीं रहता और वह जो इच्छा होती है उसे प्रसारित करता रहता है।
इसे शासन असहज महसूस कर रहा है। इसलिये सरकार ने शीतकालीन सत्र में मीडिया के लिये कुछ सख्त नियम बनाने के प्रावधान तैयार कर रही है।
बताया जा रहा है की डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म इन कानूनों के दायरे में होंगे।
शशि थरूर करेंगे पैनल की अगुवाई…
कॉंग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई वाली संसदीय पैनल ने इन नियमो की आवश्यकता बताते हुये कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि लोकतंत्र का एक आधारभूत स्तम्भ मीडिया अब अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है।
ऐसे में आवश्यक है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया पर नजर रखते हुये इन्हें पेड और फेक न्यूज़ से मुक्त किया जाये तथा मीडिया की विश्वसनीयता को पुनः स्थापित किया जाये।