मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना: हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों को बल्ले बल्ले! 1 फीसदी पर मिलेगा 20 लाख का लोन, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना: हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने गरीब मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए “मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” शुरू की है।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना: हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों को बल्ले बल्ले! 1 फीसदी पर मिलेगा 20 लाख का लोन, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
इस योजना के अंतर्गत, विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन, रहन-सहन, ट्यूशन फीस, किताबें और अन्य शैक्षणिक खर्चों के लिए 20 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा।
यह ऋण 1 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक आय 4 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है और आयु 28 वर्ष तक की हो, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह योजना ऑनलाइन और पत्राचार द्वारा पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए नहीं है। केवल पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों में शामिल विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं।
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऋण राशि के वितरण के लिए कोई विलंब नहो, इसके लिए उपायुक्त स्तर पर एक कोष स्थापित किया जाएगा।
इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया को ऋण की पहली किस्त के वितरण में होने वाले विलंब से बाधित न हो।