मूसलाधार बरसात से चूना फैक्ट्री में घुसा एनएच डंपिंग यार्ड का मलबा, लाखों का नुकसान…
गिरिपार क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से पांवटा साहिब -शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर खजियार के पास बना डंपिंग यार्ड का मलबा चूना फैक्ट्री में घुसने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात हुई हुए तेज बारिश से क्षेत्र में भारी नुक्सान हुआ है। पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे का निर्माण कार्य चला हुआ है तथा खजियार के पास कंपनी ने डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है।
पिछले साल भी खजियार के पास डंपिंग यार्ड से भारी नुक्सान हुआ था। देर रात को हुई बारिश से खजियार डंपिंग यार्ड का मलबा खजियार में स्थित शिव ओम मिनिरल चूना फैक्ट्री में घूस गया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
जिससे फैक्ट्री रखा लाखों रुपए का पाउडर खराब हो गया कथा मशीनों में भी मलबा घुस गया है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा साथ में गांव का सिंचाई टाइम कभी वह गया है साथ ही सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
उधर कफोटा के एसडीएम सुरेश सिंघा ने बताया कि सूचना मिलते ही कमरऊ के नायब तहसीलदार को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए है।
दोस्तों, अपने आस पास के साथ देश-विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और टेलीग्राम पर न्यूज घाट ज्वाइन करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।