मैच के दौरान सेल्फी लेना पड़ा महंगा, चारों आरोपियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज
बैंगलोर में हो रहे दूसरे डे-नाईट-टेस्ट मैच में सुरक्षा में हुआ भारी चूक, भारत का दूसरा टेस्ट मैच इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में हो रहा था।
श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान तीन दर्शक सुरक्षा कर्मियों को धोखा देकर मैदान में घुस गए औऱ विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगें जिसमें एक कामयाब भी हो गया।
आरसीबी के कप्तान थे विराट
विराट कोहली पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी बैंगलोर की रहनी वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम बैंगलोर को रिप्रेजेंट करती है।
इसलिए बैंगलोर में विराट कोहली की काफी अच्छी लोकप्रियता है जिसके कारण यह घटना हुआ। क्रिकेट प्रेमी हमेशा अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने के लिए ऐसा करते हैं। चारो आरोपी में से तीन नाबालिग है और उनके खिलाफ बैंगलोर में केस दर्ज किया जा चुका है।
सीरीज जीता भारत
भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हरा कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत को मैन ऑफ द सीरीज और साथ ही श्रेयस अय्यर ने प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अय्यर ने पहली पारी में 92 जबकि दूसरी पारी में 67 रन बनाए जिसके कारण टीम इंडिया श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही।
सुरंगा लकमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
इस मैच मे श्रीलंका के प्रसिद्ध गेंदबाज सुरंगा लकमल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच खेला। उन्होंने इस सीरीज से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का।
ऐलान कर दिया था। सुरंगा लकमल के आउट होने पर जसप्रीत बुमराह ने विदाई दी साथ ही उन्होंने लकमल के प्रति अपनी खेल भावना भी दिखाई।
सभी भारतीय खिलाड़ी ने अपने – अपने तरीके से सुरंगा लकमल को विदाई दी। बीसीसीआई पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुरेंद्र सुरंगा लकमाल को शुभकामनाएं दी।
कोहली और कोच राहुल ने क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की। सुरंगा लकमल ने श्रीलंकाई टीम के लिए 70 टेस्ट, 86 एकदिवसीय और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों खेला है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए@newsghat पर क्लिक करेेंेेंेेंेेेेंेेंेेंेेंेेंेेंेेेेंेेंेेंेेंेेेेंेेंेेंेेंेेंेें @न्यू्यूजन्यू्क्यू््यू्क्यू्यू्क्््यू्क्यू करेंेेंेंेेेंेेंेंेेे