मोबाइल से स्टॉक ट्रेडिंग करते हैं तो सेबी का ये कदम जानना आपके लिए है जरूरी
यहां जानिए पूरी डिटेल…
यदि आप भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग अपने मोबाइल के जरिए करते हैं तो आपके लिए एक शानदार न्यूज़ है। भारतीय प्रतिभूति एंड विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन अजय त्यागी द्वारा निवेश करने वाले लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए साथी (Saa₹thi) नाम का एक मोबाइल ऐप शुरू किया है। इस नए शुरू किए गए ऐप का उद्देश्य लोगों के बीच सिक्योरिटी मार्केट बारीकियों के बारे में जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
अजय त्यागी ने आगे बताया कि निवेश करने वाले लोगों को प्रतिभूति बाजार की जानकारी के साथ सशक्त बनाने की दिशा में इस मोबाइल ऐप को लांच कर सेबी ने एक और अच्छा कदम उठाया है।
उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें से अधिकांश लोग मोबाइल के जरिए ही ट्रेडिंग करते हैं। यह ऐप निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करने जैसे काम आसानी से कर देगा।
क्षेत्रीय भाषाओं में आएगा यह ऐप
नियामक प्रतिभूति सेबी के द्वारा लांच किए गए इस ऐप का उद्देश्य निवेश करने वाले लोगों को बाजार की बुनियादी बातों, केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process), कारोबार और निपटान, म्यूचुअल फंड (mutual fund), बाजार के ताजा घटनाक्रम, निवेशक शिकायत निपटान व्यवस्था आदि सभी चीजों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना और जागरूक करना है।
वर्तमान में, यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध होगा। लेकिन साथ ही त्यागी ने बताया कि आने वाले समय में यह ऐप क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध रहेगा।
हैरान करने वाली बात यह है कि इस कोरोना काल के दौरान काफी बड़ी संख्या में लोगों का रुझान शेयर मार्केट की तरफ हुआ है। और काफी बड़ी संख्या में डिमैट अकाउंट लोगों द्वारा खुलवाए गए हैं। इनमें से अधिकांश उपयोगकर्ता मोबाइल के माध्यम से ट्रेडिंग करते हैं। पिछले साल, आए कई सारे आईपीओ को लोगों ने तुरंत खरीद लिया था।
मोबाइल पर ट्रेडिंग की हिस्सेदारी बढ़ी
शेयर मार्केट में मोबाइल के माध्यम से ट्रेडिंग करना काफी तेजी से बढ़ रहा है। बीएसई (BSE) के डाटा के अनुसार बीते वर्ष मोबाइल के माध्यम से ट्रेडिंग की हिस्सेदारी 19.09% थी। वही एनएसई (NSE) पर हिस्सेदारी का प्रतिशत 19.18% रहा था।
यह प्रतिशत पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ा है क्योंकि नवंबर 2019 में यह प्रतिशत दर 7% से भी कम था वहीं नवंबर 2020 में यह प्रतिशत बढ़कर 18.49% हो गया। अप्रैल और मई महीने के दौरान यह प्रतिशत 20% से भी पार हो गया था।
इस तेजी का एक कारण ट्रेडिंग ऐप्स वाली ब्रोकिंग फर्म्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। जिनकी यदि बात करें तो Zerodha, Upstox, Groww और 5Paisa जैसी एप्स इसमें शामिल है। मोबाइल ट्रेडिंग की बढ़ोतरी में एक रिकॉर्ड संख्या में नए निवेशकों का आगमन हुआ है। बीते वर्ष लगभग 10 लाख नए निवेशक हर महीने जुड़े हैं।