in

मोबाइल स्नेचिंग गिरोह का भांडाफोड, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मोबाइल स्नेचिंग गिरोह का भांडाफोड, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मोबाइल स्नेचिंग गिरोह का भांडाफोड, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

5 स्नेचर गिरफ्तार, कई मामलों का हो सकता है खुलासा….

इलाके में बढ़ रहे मोबाइल स्नेचिंग के मामलों को देखते हुए पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। हाल ही में दर्ज हुए 2 अलग-अलग मामलों में मानपुरा थाना प्रभारी रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों समेत चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है।

वहीं चोरी हुए मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक कार भी कब्जे में ली है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को नालागढ़ कोर्ट में पेश कर 23 फरवरी तक का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में पकड़े गए युवक स्थानीय निवासी हैं।

पुलिस ने पहले मामले में मिथुन उर्फ डब्बू (19) पुत्र धर्मपाल निवासी मानपुरा व करण (20) पुत्र विनोद कुमार निवासी मानपुरा को किशनपुरा में विनोद पाठक का मोबाइल छीनने के मामले में गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही चोरी हुए मोबाइल को खरीदने वाले पंजाब के आनंदपुर साहिब निवासी वीरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी हुए मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं।

Bhushan Jewellers Nov

दूसरे मामले में मनीष कुमार पुत्र मदनलाल निवासी मानपुरा व गुरजिंदर उर्फ गोल्डी पुत्र दीदार सिंह निवासी किशनपुरा को सत्येंद्र कुमार निवासी मांझी बिहार की शिकायत पर गिरफ्तार किया है।

उक्त दोनों युवक बागवानिया पैट्रोल पंप के सामने सत्येंद्र कुमार को लेबर काॅन्ट्रैक्टर बता कर नंबर लेने के बहाने उसका फोन छीनकर गाड़ी से फरार हो गए थे।

एसएचओ मानपुरा रमेश कुमार ने बताया कि इन युवकों से रिमांड के दौरान और भी चोरियों के बारे में जानकारी मिल सकती है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में युवक नाबालिग से शादी रचा कर करता रहा दुराचार, अब पुलिस ने लिया हिरासत में

सिरमौर में युवक नाबालिग से शादी रचा कर करता रहा दुराचार, अब पुलिस ने लिया हिरासत में

शौच के लिए निकली थी घर से, इस हालत में जंगल में मिली

शौच के लिए निकली थी घर से, इस हालत में जंगल में मिली