यमुना शरद महोत्सव में बाजार लगाए जाने को लेकर भड़के व्यापारियों ने किया रोष प्रदर्शन, नारेबाजी
पांवटा साहिब में शरद शरद महोत्सव में प्रशासन द्वारा मेले के दौरान दुकानें लगाने को लेकर भड़के व्यपारियों ने प्रशासन के खिलाफ बाजार से एसडीएम कार्यालय तक रोष प्रदर्शन किया।
इस दौरान व्यापार मंडल पांवटा साहिब के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष यमुना शरद महोत्सव के दौरान गुरुद्वारा ग्राउंड में प्लॉट और दुकानें लगाने का जो निर्णय मौजूदा आयोजन समिति द्वारा लिया गया है उस बारे में कड़ा रोष है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
इस दौरान व्यापारी वर्ग की मांग की हैं कि फूड स्टॉल के इलावा किसी भी प्रकार के अन्य दुकानें जैसे बर्तन, कपड़ा, जूते, कॉस्मेटिक जैसे सामान की बिक्री के लिए प्लाट आवंटित ना किए जाएं और यह भी स्टाल भी सिर्फ तीन दिन तक के लिए ही लगाए जाए।
व्यपार मंडल पांवटा के अध्यक्ष अनिन्द्र नॉटी ने बताया कि मेले में बाहर से आए व्यापारी बिना टैक्स के कच्चे में माल बेचते हैं और आगे त्योहारों के सीजन में ईमानदारी से टैक्स देकर काम करने वाले बाजार के दुकानदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।