यहाँ रहते हैं अपंग कुत्ते, इंसानियत का असली चेहरा…
एक शख्श, जो बना कुत्तों के लिए मसीहा…
आपने बाल आश्रम व वृद्धाश्रम तथा चिड़ियाघर तो जरूर देखें होंगे पर क्या आपने कभी ऐसी जगह देखी है जहाँ पर अपंग जानवरों को रखकर उनकी सेवा की जाती हो और खासकर कुत्ते जैसे जानवर को। शायद नहीं, पर ऐसा एक शेल्टर होम है जहाँ पर विकलांग कुत्तों को रखा जाता है और उन्हें पूरी सुविधा दी जाती है।
थाईलैंड में एक शख्श बना कुत्तों के लिये मसीहा…
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक थाइलैंड के एक शख्स ने 1 हजार से ज्यादा कुत्तों की जान बचाई है और उन्हें अपने शेल्ट होम में जगह दी है। इनमें से कई कुत्ते अपंग हैं मगर शख्स की मदद से वो चल पा रहे हैं।
थाइलैंड के चॉनबुरी में, ‘द मैन दैट रेस्क्यू डॉग’ नाम का एक शेल्टर है जो सड़की कुत्तों को रहने के लिए घर देता है।
स्वीडन के रहने वाले हैं इस होम के संस्थापक….
आपको बता दें कि इस एनिमल शेल्टर होम की शुरुआत की है स्वीडन के रहने वाले माइकल जे बेन्स ने, जो साल 2002 में अपने देश से थाइलैंड एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए शिफ्ट हुए थे।
जब वो थाइलैंड के शहर आए तो उन्होंने ध्यान दिया कि वहां कई सड़की कुत्ते घूम रहे हैं जो इधर-उधर पड़ी हुई चीजों पर पल रहे हैं, साल 2011 में उन्हें एक स्ट्रे डॉग से काफी लगाव हो गया, कुत्ता रोज उनके रेस्टोरेंट खाना मांगने आया करता था और उसके बाद 2017 में उन्होंने इस शेल्टर होम की शुरुवात की और हजारों जानवरों के मसीहा बन गये।