Asha Hospital
in

युवाओं में अधिक स्ट्रेस बन रहा नशे का मुख्य कारण : कपिल शर्मा

युवाओं में अधिक स्ट्रेस बन रहा नशे का मुख्य कारण : कपिल शर्मा

युवाओं में अधिक स्ट्रेस बन रहा नशे का मुख्य कारण : कपिल शर्मा

जिला कल्याण विभाग द्वारा राजधानी शिमला में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चर्चा के दौरान यह सामने आया कि युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ती जा रही है युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए कारगर कदम उठाए जाना चाहिए।

Shri Ram

इस संबंध में जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि युवाओं में मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण युवा नशे की तरह जा रहे हैं और नशे के आदी होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को ज्यादा स्ट्रेस ना दें और उनकी समस्याओं का समाधान करते रहे। उन्हें नशे के प्रति जागरूक करते रहे।

उनका कहना था कि वेलफेयर विभाग द्वारा कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें नुक्कड़ नाटक भी शामिल है, जो विभिन्न जगहों पर जाकर युवाओं और लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में डीसी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभाग शामिल होंगे। इस बैठक में नशे से बचने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए व्यापक योजना बनाई जाएगी।

JPERC 2025

कपिल शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रिव्यू बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

कर्मचारियों के हक़ की आवाज उठाने पर सरकार कर रही बदले की कार्यवाही

कर्मचारियों के हक़ की आवाज उठाने पर सरकार कर रही बदले की कार्यवाही

आबकारी नीति पर कांग्रेस ने साधा निशाना, ठेकों की नीलामी करने की मांग

आबकारी नीति पर कांग्रेस ने साधा निशाना, ठेकों की नीलामी करने की मांग