यूं कब्जे में आया नकली सीबीआई इंस्पेक्टर, रिकॉर्ड की छानबीन कर देता था कार्यवाही की धमकियां…..
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत पुलिस ने एक नकली सीबीआई इंस्पैक्टर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी, मामले में आरोपी युवक की पहचान काशापाट निवासी चरणदास के रूप में हुई है।
जानकारी है कि युवक सीबीआई का नकली पहचान पत्र दिखाकर पंचायत प्रतिनिधियों के रिकाॅर्ड की छानबीन करता था और उनके खिलाफ धांधली और धोखाधड़ी करने के आरोप लगा कर कार्रवाई करने की चेतावनी देता था।
बता दें कि अभी तक निरमंड की 2 पंचायतों में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। युवक नकली नाम चरण नेगी के नाम से पंचायतों में छापेमारी करने का कार्य करता था,और बहाने से दूसरे लोगों की बारे में तहकीकात कर उन्हें डराता और धमकाता भी था।
मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने करते हुए बताया है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था तथा आगामी पूछताछ पुलिस द्वारा जारी है।