in

ये 10 टिप्स अपनाएंगे तो नए निवेशकों को भी शेयर बाजार में नही होगा नुकसान

ये 10 टिप्स अपनाएंगे तो नए निवेशकों को भी शेयर बाजार में नही होगा नुकसान

ये 10 टिप्स अपनाएंगे तो नए निवेशकों को भी शेयर बाजार में नही होगा नुकसान

ये टिप्स अपनाकर शेयर बाजार में नुकसान से बचें, इन दस बातों को जरूर सीखें

वर्तमान में कोरोना संकट में जहां बाकी सेक्टर में बिजनेस काफी प्रभावित हुआ है, वहीं हम बात करे शेयर बाजार की तब यहाँ नए निवेशक तेजी से बढ़े हैं, और कोरोना संकट के शुरुआती दौर में पिछले साल मार्च में शेयर बाजारों में तेज गिरावट आया है, तथा लॉकडाउन में ढ़ील के बाद फिर से बाजारों में तेज रिकवरी हुआ है, और आज के समय मे बहुत तेजी से शेयर बाजार में नए निवेशक बढ़ें तथा पिछले एक साल में रिकॉर्ड संख्या में नए डिमैट अकाउंट खुले हैं।

आईए जानते हैं ऐसी ही दस प्रमुख बातें

1- उस कंपनी में निवेश न करें जिसे आप समझते नही

Bhushan Jewellers Dec 24

आप इस बात का ध्यान रखे कि यह निवेश का पहला एवं बेसिक नियम है, वर्तमान में जिसे हर एक निवेशक को फॉलो करना चाहिए। वैसे हर इंसान से यह उम्मीद करना मुश्किल है कि वह हर एक कंपनी की समझ रखे। तथा इसके बावजूद हमें प्रयास करना चाहिए कि कम से कम कंपनी के बिजनेस की बेसिक समझ रखें, और जैसे कंपनी क्या करता है और अपनी प्रतिद्वन्दी कंपनियों के सामने कैसे खड़ी है।

2. नए निवेशकों का पोर्टफोलियों का कैसा होना चाहिए

आज के समय मे अक्सर हम देखते हैं कि निवेशक या तो अपने पोर्टपोलियो में विविधता नहीं रखते या फिर अत्यअधिक विविधता कर लेते हैं, लेकिन आज के समय मे इन दोनों के बीच संतुलन रखना सबसे महत्वपूर्ण बात है।

जैसे मान लीजिए आपके पास दस शेयर हैं तथा आपने किसी एक या दो सेक्टर के ही सारे शेयर ले रखें हैं, तब आपको इससे बचना चाहिए, और दस में से दो बैंकिंग सेक्टर, दो मेटल सेक्टर, दो फार्मा सेक्टर, व दो टेक सेक्टर आदि इस तरह से पोर्टफोलियों में विविधता रख सकते है, और ज्यादा संख्या में भी शेयर रखने से बचना चाहिए, तथा इसलिए जोखिम से बचने के लिए एक संतुलित वाली पोर्टफोलियों रखें।

3. अपने निवेश के साथ भावनात्मक लगाव न रखें

आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि सबसे खराब निवेश के निर्णय वह होता हैं जो आप भावनाओं के आधार पर लेते हैं या फिर आपके निर्णय लेने की प्रक्रिया को आपके इमोशन प्रभावित करता है, तब यह देखने की बजाय कि कंपनी का प्रदर्शन एवं उसका फंडामेंटल कैसा है।

4. अपनी निवेश के सिद्धांत पर अडिग रहें

आज के समय मे जब हम किसी कंपनी को निवेश के लायक समझते हैं और हम उससे संबंधित कुछ प्रमुख निर्धारक बिंदु देखते हैं, तथा कंपनी कितना विकास कर रहा है तथा भविष्य में कंपनी की रणनीति क्या रहेगा, ऐसी बहुत सारी चीजें हम समझते हैं।

यह कंपनी का एक्सपेंसन प्रोजेक्ट, रेवेन्यू ग्रोथ, मार्केट शेयर गेन, एवं प्रोडक्ट की आगे वैल्यू एडिशन आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदु रहता है हैं। यदि इनमें से किसी भी चीज को आप निवेश के बाद गड़बड़ होते हुए पाते हैं तो तुरंत समीक्षा करिए और अपने निर्णय पर विचार करे।

5. घाटे से डरिए मत, सीखिए

आज के समय में यह हर निवेशक के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे आपको सीखना है और इससे बचना भी है। तथा सभी लोग कभी न कभी, किसी न किसी स्टॉक में गलत निर्णय ले लेते हैं, और यह कोई बड़ी बात नहीं है।

आज के समय मे यह हमारे सीखने की प्रक्रिया का भाग है, यदि कभी आप गलत शेयर ले लिए हैं तथा घाटा हो रहा है तब घाटे से डरिए मत, उससे निकल लीजिए। और ज्यादा देर मत करिए और किसी दूसरे स्टॉक में मौका दे कर देखिये, और घाटे से डरिए मत, उससे सीखिए।

6. पेनी स्टॉक से बचना चाहिए।

7. जल्दी से जल्दी करोड़पति बनने की चाहत वाले शेयर बाजार से दूर रहें।

8. नए निवेशकों को इंट्रा डे ट्रेडिंग से बचना चाहिए।

9. जितना पैसा लगाइए उतना ही ज्यादा पढ़िए।

10. दूसरे के पोर्टफोलियो का अनुकरण।

आपको इन सभी बातों का भी ध्यान रखना है तभी आप शेयर बाजार के कल्चर को समझ पायेंगे, तथा इन सभी से आप जो भी सीखते है वह आपके काम का रहेगा।

Written by Newsghat Desk

शेयर बाजार में निवेश से पहले जान लें कि कैसे करें सही शेयर का चुनाव…

शेयर बाजार में निवेश से पहले जान लें कि कैसे करें सही शेयर का चुनाव…

डीमेट अकाउंट खुलवाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नही होगा नुकसान

डीमेट अकाउंट खुलवाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नही होगा नुकसान