Fair deal
Dr Naveen
in

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें
Shubham Electronics
Diwali 01

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें

 

Shri Ram

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मांग mid-range वाले स्मार्टफोन की होती है। मतलब कि ₹15000 तक वाले स्मार्टफोन की।

लेकिन अक्सर देखा गया है कि कुछ समय बाद यह फोन पुराने-पुराने से लगने लगते हैं। ऐसे में आपको एक नया डिवाइस लेने की आवश्यकता लगती है।

आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनको अपनाकर आप अपने फोन को एकदम नए जैसा रख सकते हैं।

1. केस या कवर खरीदें

JPERC 2025
Diwali 02

आमतौर पर हम सामान्य लोगों का फोन महीने में कितनी बार गिर जाता है या गिरने की संभावना बनी रहती है। और बहुत बार यह गिरकर टूट भी जाता है। इसलिए जब भी आप नया फोन खरीदने जाए तो तुरंत ही इसके लिए एक कवर लेना ना भूलें। अधिकांश फोन कंपनियां अपने नए फोन के साथ ही सिलिकॉन का कवर भी उपलब्ध करवाती है। लेकिन आपको यह नहीं मिला है तो आप अपने स्मार्टफोन का कवर खरीद सकते हैं।

Diwali 03
Diwali 03

2. स्क्रीन गार्ड लगवाएं

फोन खरीदने के बाद इसकी स्क्रीन को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है। और इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करना उतना ही जरूरी है जितना कि बाइक पर चलते समय हमारे सिर को। इसलिए जब आप अपने स्मार्टफोन के लिए कवर लेने जाए तो एक स्क्रीन गार्ड भी जरूर लगवाएं जो कि आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। यह स्क्रीन गार्ड फोन गिरने के दौरान आपकी स्मार्टफोन को टूटने से तो बचाता ही है साथ ही स्क्रीन पर भी स्क्रैच नहीं पड़ने देता।

3. अपडेट करें ऐप्स

स्मार्टफोन को जितना प्रोटेक्ट आप बाहर से रखते हैं उतना ही प्रोटेक्ट अंदर से भी रखा जाना महत्वपूर्ण है। इसके लिए समय-समय पर कंपनी के द्वारा दिए गए अपडेट फोन पर इंस्टॉल करना आवश्यक है। नई अपडेट आने से फोन के हैंग होने जैसी समस्याएं तो सही होती ही है साथ ही पुराने सॉफ्टवेयर में जो कमियां होती है वह भी सही हो जाती है।

4. ऐसे सॉफ्टवेयर करें डाउनलोड

वर्तमान में स्मार्टफोन हैक होने के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचाव करने के लिए यह जरूरी है कि आप सिर्फ विश्वसनीय ऐप्स को ही अपने फोन में किसी भी प्रकार की परमिशन देकर इंस्टॉल करें। हमेशा अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से या ऐप स्टोर के माध्यम से ही कोई भी ऐप डाउनलोड करें।

जब भी ऐप डाउनलोड करें तो कस्टमर्स के रिव्यु कंपनी का नाम आदि जैसी चीजें अवश्य देख लें।

5. Cache क्लियर करें

जब आप फोन में बहुत सारे ऐप रखते हैं तो यह समय के साथ धीमा होता चला जाता है। इन बहुत सारे ऐप्स के कारण फोन में जंक फाइल्स इकट्ठा हो जाते हैं इसलिए अपने फोन में से इन जंक फाइल्स को क्लियर करते रहे एंड्राइड फोन यूजर्स और आईफोन में सभी के लिए यह प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है।

यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि जंक फाइल कैसे क्लियर करें तो इसके लिए आप यूट्यूब या इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल

शिवा-बनौर सड़क की टयरिंग कार्य शुरू, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन

शिवा-बनौर सड़क की टयरिंग कार्य शुरू, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन