योग ओलंपियाड में कोटडी व्यास स्कूल का जलवा, दोनों वर्गों में जीत हासिल
लड़कियों में सेनवाला स्कूल रहा रनर-अप, विजेता स्कूल अब जिला स्तर पर करेगा प्रतिनिधित्व
पांवटा साहिब: माजरा ब्लॉक की योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों में विजेता का खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत कोटडी व्यास में आयोजित की गई, जिसमें माजरा ब्लॉक के सरकारी और निजी स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह और स्कूल के प्रधानाचार्य रघुबीर तोमर ने की।
कोटडी व्यास स्कूल ने लगातार अच्छे प्रदर्शन की परंपरा को जारी रखते हुए इस बार भी शीर्ष स्थान हासिल किया। अब यहां के विजेता खिलाड़ी 24-25 मई को मानगढ़ (नारंग) में आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
लड़कियों के वर्ग में सेनवाला स्कूल ने रनर-अप की ट्रॉफी जीती। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उमेश कुमार (डायरेक्टर, ए वी एन स्कूल, धौला कुआं) ने खिलाड़ियों को ₹5000 की राशि भेंट की।
समाजसेवी अनिल चौहान पभार ने खिलाड़ियों के लिए ₹11000 की सहायता राशि दी और भविष्य में भी खेल क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन दिया। ‘मेरा गांव मेरा देश’ संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता और प्रधान पुष्पा खंडूजा ने भी खिलाड़ियों को ₹2100 प्रोत्साहन राशि दी।
सभी विजेता और उपविजेता छात्रों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया और विद्यार्थियों को निरंतर योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में स्कूल स्टाफ सहित समाजसेवी, शारीरिक शिक्षक, माजरा ब्लॉक इंचार्ज रामकिशन, ओएसडी कुलवंत, जी के न्यूज के डायरेक्टर गौरव शर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
योग के क्षेत्र में कोटडी व्यास स्कूल की यह उपलब्धि न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह क्षेत्रीय प्रतिभा को उजागर करने वाला उदाहरण भी है।