Fair deal
in

रन फॉर हार्ट मैराथॉन में अमन प्रथम और सूरज दूसरे स्थान…

रन फॉर हार्ट मैराथॉन में अमन प्रथम और सूरज दूसरे स्थान…
Shubham Electronics
Paontika Opticals

रन फॉर हार्ट मैराथॉन में अमन प्रथम और सूरज दूसरे स्थान…

विश्व हृदय दिवस के पांवटा साहिब में रन फॉर हार्ट मैराथॉन का आयोजन

विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर आज श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब द्वारा रन फॉर हार्ट मैराथॉन का आयोजन किया गया।

Shri Ram

इस कार्यक्रम में पांवटा साहिब शहर के लगभग 100 लोगो ने भाग लिया। हृदय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके पराशर एवं डॉ एवी राघव, एसएमओ पांवटा साहिब बतौर गेस्ट ऑफ़ हॉनर उपस्थित रहे।

डॉ केके पराशर द्वारा मैराथन का आगाज़ हरी झंडी दिखा कर किया गया। मैराथॉन में पांवटा साहिब निवासी अमन चौधरी प्रथम , सूरज कश्यप दूसरे व रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

विजेताओं को डॉ एवी राघव द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशश्ति पत्र भेंट किये गए। सुबह 6 बजे मैराथॉन की शुरुवात श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर, पांवटा साहिब के विंग 2 से की गयी।

JPERC 2025
Diwali 02

बाँगरन चौक से बस स्टैंड होते हुए गुरुद्वारा रोड से श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब के विंग 1 तक 4.5 किलो मीटर दूरी तय की गयी।

Diwali 03
Diwali 03

मुख्य अतिथि डॉ केके पराशर ने श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब द्वारा आयोजित मैराथॉन की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा की पांवटा साहिब में कार्डियक सेंटर बनने से हृदय रोगियों को बड़ी रहत मिली है। अब रोगी समय से सेंटर पहुँच कर इलाज़ की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

समय रहते इलाज मिलने पर रोगी की जान बचाई जा सकती है। अब रोगी की चंडीगढ़ या अम्बाला जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ता।

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने सभी प्रतिभागीओं का धन्यवाद करते हुए कहा की सिरमौर जिले के हर व्यक्ति के स्वस्थ हृदय के लिए श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर हमेशा से तत्पर है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में लोक उत्सव में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, कोरोना नियमों के तहत आयोजन

सिरमौर में लोक उत्सव में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, कोरोना नियमों के तहत आयोजन

देवभूमि की शांत वादियों में घूमने आया पर्यटक दंपत्ति गिरफ्तार, कारनामा पढ़ रह जाएंगे हैरान

देवभूमि की शांत वादियों में घूमने आया पर्यटक दंपत्ति गिरफ्तार, कारनामा पढ़ रह जाएंगे हैरान