राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में आज SFI ने शिक्षक दिवस मनाया! ये रहे खास कार्यक्रम
5 सितंबर को महाविद्यालय पांवटा साहिब में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें की बहुत सारे कल्चरल प्रोग्राम किए गये। जिसमें बहुत सारे बच्चों द्वारा पार्टिसिपेट भी किया गया।
पिछली बार की तरह एसएफआई ने इस बार भी बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए थे जैसे की पहाड़ी नाटी, पंजाबी भांगड़ा, वेस्टर्न डाँस, अध्यापक दिवस पर भाषण आदि।
SFI पहले से ही छात्रों के हितों में कार्य करती आ रही है। जिसमें हर छात्र को भाग लेने और खुद को निखारने का मौका दिया जाता है।
महाविद्यालय के अध्यापको ने भी छात्रों को अध्यापकों की गुणवत्ता के बारे में बताया और यह भी सिखाया कि हम सबको अध्यापको का सम्मान करना चाहिए। गुरु के बिना शिष्य नहीं होता।
एसएफआई के प्रेसिडेंट देविंदर सहोता ने भी बच्चों को अध्यापक दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी तथा छात्रों को सही राह पर चलने की भी सीख दी व सभी का प्रोग्राम में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया।