in

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन भव्य समारोह का आयोजन…

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन भव्य समारोह का आयोजन…

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन भव्य समारोह का आयोजन…

हिमाचल शास्त्री कमीशन परीक्षा व्याख्यात्मक हलप्रश्नपत्रम् पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम में संस्कृत के विद्वानों ने की शिरकत

Bhushan Jewellers Dec 24

गुरुवार को विश्व संस्कृत दिवस और संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर हिमाचल संस्कृत अकादमी के द्वारा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में संस्कृतविद्वत्सम्मेलनम् कार्यक्रम किया गया। यह सम्मेलन हिमाचल संस्कृत अकादमी के वर्तमान सचिव डॉ केशवानंद कौशल की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. प्रेम लाल गौतम(वरिष्ठ साहित्यकार) के द्वारा की गई। इस उपलक्ष्य पर डॉ गणेश दत्त भारद्वाज (पूर्व सचिव हिमाचल संस्कृत अकादमी) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस राज्य स्तरीय संस्कृत सम्मेलन में डॉ. लेख राम शर्मा और डॉ. वृहस्पति मिश्र ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

इसी सम्मेलन के द्वितीय सत्र में काव्य पाठ किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से आचार्य केशव शर्मा के द्वारा की गई। इस सत्र में हिमाचल प्रदेश के विविध क्षेत्रों से आए हुए संस्कृत कवियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया।

शास्त्री टेट कमीशन सहित अन्य संस्कृत परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है डॉक्टर नरेंद्र राणा द्वारा रचित पुस्तक- डॉ केशवानंद कौशल

इस राज्य स्तरीय संस्कृत सम्मेलन के दौरान जिला सिरमौर के लेखक डॉक्टर नरेंद्र राणा की संस्कृत परीक्षोपयोगी बहुप्रतीक्षित पुस्तक “हिमाचल शास्त्री कमीशन परीक्षा व्याख्यात्मक हलप्रश्नपत्रम्” का विमोचन भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य केशव शर्मा, हिमाचल संस्कृत अकादमी के वर्तमान सचिव डॉ केशवानंद कौशल, पूर्व सचिव डॉ गणेश दत्त भारद्वाज, केंद्रीय विद्यालय के संकाय अध्यक्ष डॉ वृहस्पति मिश्र, पूर्व-प्राचार्य डॉ. लेख राम शर्मा, डॉ. मस्तराम शर्मा, डॉ. हरिदत्त शर्मा, डॉ मनोज शैल, डॉ अमरदीप शर्मा इत्यादि मूर्धन्य संस्कृत विद्वानों के कर कमलों के द्वारा किया गया।

इस पुस्तक में संस्कृत कमीशन और टेट की परीक्षाओं के पूर्व प्रश्न पत्रों का व्याख्या सहित हल किया गया है। सभी विद्वानों ने बताया कि यह पुस्तक संस्कृत डेट और कमीशन देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। हिमाचल शास्त्री कमीशन परीक्षा व्याख्यात्मक हलप्रश्नपत्रम्” पुस्तक प्राप्ति के लिए आप लेखक डॉ. नरेन्द्र राणा से 8894136386 इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

शनिवार को पांवटा पहुंचेगी गोविंदाचार्य की यमुना दर्शन यात्रा..

शनिवार को पांवटा पहुंचेगी गोविंदाचार्य की यमुना दर्शन यात्रा..

सोलन में टिकैत के सुरक्षा कर्मियों व मंडी के आढ़ती में झड़प, हंगामा

सोलन में टिकैत के सुरक्षा कर्मियों व मंडी के आढ़ती में झड़प, हंगामा