राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलाकर जमीन हड़पने का आरोप
डीसी ने दिए जांच के आदेश, 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने के आरोप
उपमंडल पांवटा साहिब की एक महिला ने पटवारी-कानूनगो और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा महिला के जाली हस्ताक्षर करवाकर उसकी जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं।
महिला ने इसकी शिकायत डीसी सिरमौर और राजस्व अधिकारी सिरमौर से की है। मामला सामने आते ही डीसी सिरमौर ने जांच के आदेश दिए है।
पांवटा साहिब के भजौन गांव की निवासी केशो देवी ने डीसी सिरमौर को शिकायत करते हुए बताया कि मुगलांवाला करतारपुर में उसका दो बिस्वा का प्लॉट है।
पटवारी कानूनगो द्वारा प्रॉपर्टी डीलरो से मिलकर खानगी तक्सीम सहमति पत्र पर पहले फर्जी साइन किए गए और उसके बाद गलत ततिमा काटकर उसकी जमीन हड़प ली गई।
उसका दो बिस्वा का प्लॉट अब एक बिस्वा का रह गया है अपने साथ हुए इस अन्याय को लेकर कई बार तहसील अधिकारियों को शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
जब इंसाफ नहीं मिला तो वह सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने को मजबूर हुई। इस महिला ने सीधे-सीधे पटवारी-कानूनगो और प्रॉपर्टी डीलरों की मिलीभगत के आरोप लगाए है।
वही इस बारे में उपायुक्त जिला सिरमौर आरके गौतम द्वारा तहसीलदार पांवटा साहिब से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है और उन्होंने पीड़ित केशो देवी को आश्वासन दिया है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।