विद्युत बोर्ड ने 159 लाख की योजना पर काम पूरा किया….
पढ़ें, कैसे इलाके के 22 हजार लोग होंगे लाभान्वित….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
हिप्र विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह ने बद्रीपुर मे नए सब स्टेशन का शुभारभ किया।
इस स्टेशन से पांवटा साहिब की वर्तमान विद्युत मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा 33/11 केवी, 2X6.3 एमवीए सब स्टेशन पुराने बद्रीपुर का सुधार व आधुनिकीकरण किया गया। इस योजना की लागत 159 लाख की आई है।
वर्तमान में पांवटा साहिब क्षेत्र के बड़े हिस्से में 33/11 केवी 2×10 एमवीए कंट्रोलिंग स्टेशन बद्रीपुर के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब की इस कंपनी को एसडीएम ने 20 मई तक किया बंद….
यह स्टेशन अपनी अधिकतम क्षमता के 95% तक पहुंच गया है, क्षेत्र की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए एक 5 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर जोकि पुराने सब स्टेशन पर उपलब्ध है, को सक्रिय करके पांवटा साहिब क्षेत्र की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
अंतरराज्यीय सीमावर्ती शहर और औद्योगिक केंद्र होने के कारण पांवटा साहिब की विद्युत मांग अत्यधिक है और आने वाले गर्मी के मौसम में ये सभी व्यवस्थाएँ समाप्त होने वाली हैं।
पास पड़ोस : प्रदेश में 15 दिनों में नौ साल तक के 1700 बच्चे हुए संक्रमित….
जल्दी करें, अब SBI में क्लेरिकल के 5253 पदों के लिए 20 तक करें आवेदन…
उभरते उद्योगों को ध्यान में रखते हुए जिसकी कुल विद्युत मांग 2830 KW है और घरेलू उपभोगताओं की अनुमानित ऊर्जा मांग आगामी गर्मी के मौसम (पीक सीजन) में लगभग 5.5 एमवीए पिछले लोड ग्रोथ ट्रेंड को देखते हुए अपेक्षित है।
इसलिए, पुराने बद्रीपुर स्टेशन का पुन: ऊर्जाकरण सुधार वित्तीय निहितार्थ के साथ तैयार किया गया है, जो निश्चित रूप से लोड वृद्धि को बढ़ाने के उद्देश्य को पूरा करेगा और पांवटा साहिब क्षेत्र की बिजली की विश्वसनीयता और बिजली की गुणवत्ता को मजबूत करेगा।
ये भी पढ़ें, हिमाचल के 6 जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज, यहां संक्रमण दर 30 फीसदी के पार..
खांसी जुखाम बुखार होने पर तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट : सुखराम चौधरी
चूंकि यह योजना मौजूदा अतिभारित 33/11 केवी 2×10 एमवीए सब स्टेशन बद्रीपुर के भार को कम करेगी। जिसके परिणामस्वरूप मौजूदा सब स्टेशन को राहत मिलेगी और सब स्टेशन उपकरणों की आयु बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें : पास पड़ोस, अब हाई रिस्क वाले संक्रमितों के लिए ब्लैक फंगस की जांच अनिवार्य….
कोरोना मृत्यु दर में हो रही वृद्धि पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर…..
उपरोक्त सब स्टेशन के सुधार और आधुनिक करण के पश्चात् पांवटा साहिब , सूरजपुर, बहराल, भाटांवाली, किशनपुरा, पात लियो व बातामंडी के लगभग 22000 उपभोगताओं को लाभ मिलेगा। इस मौके पर एक्सईएन अजय चौधरी एसडीओ मुकेश सिंह, जेई बलदेव, महेश, शेखरानंद आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : ट्रक यूनियन में यूं उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…
अब कर्फ्यू में बिना कारण निकले तो होगा पांच हजार जुर्माना….