in

रेणुका बांध संघर्ष समिति ने सरकार से उठाई विस्थापितों की समस्याएं

रेणुका बांध संघर्ष समिति ने सरकार से उठाई विस्थापितों की समस्याएं

रेणुका बांध संघर्ष समिति ने सरकार से उठाई विस्थापितों की समस्याएं

उपमंडल संगड़ाह के सीयू में श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विस्थापितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और जल्द से जल्द विस्थापितों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि दिसंबर माह में डीसी सिरमौर एवं 5 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हुई बैठक के उपरांत अभी तक संघर्ष समिति को मात्र आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।

संघर्ष समिति उम्मीद लगाए बैठी हैं कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को अवश्य पूरा करेंगे। हालांकि संघर्ष समिति पिछले 14 वर्षों से बांध प्रबंधन एवं सरकार के कई मुख्यमंत्रियों के समक्ष लगातार अपनी समस्याओं को उजागर करती आ रही है, लेकिन अभी तक विस्थापितों की किसी भी समस्या पर गौर नहीं किया गया और न ही किसी समस्या का अभी तक निदान हो सका।

Bhushan Jewellers Dec 24

योगेंद्र कपिला ने विस्थापितों की मांगों पैरा-55, एमपीएफ कार्ड, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नोकरी व पुनस्थापित करने पर विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार से इन्हें पूरा करने की गुहार लगाई गई। इसके अलावा चंडीगढ़ के समीप विस्थापितों को कॉलोनी बनाकर दी जाए, ताकि विस्थापितों का गुजर बसर हो सके।

योगेंद्र कपिला ने यह भी कहा कि जिले के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करवाने के लिए हाटी समिति पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं, जिसके लिए श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति आगामी समय में हाटी समिति को अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देगी।

Written by Newsghat Desk

Himachal Jobs : 8वीं व 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन

Himachal Jobs : 8वीं व 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन

कोचिंग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाए, डीसी से की यह मांग

कोचिंग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाए, डीसी से की यह मांग