in

रोहित शर्मा ने माँगी छुट्टी, अब कौन होगा नया कप्तान..?

रोहित शर्मा ने माँगी छुट्टी, अब कौन होगा नया कप्तान..?

रोहित शर्मा ने माँगी छुट्टी, अब कौन होगा नया कप्तान..?

हाल की भारत की हार से दुखी है देश, पाकिस्तान की हार पर मना जश्न….

क्रिकेट प्रेमियों के लिये क्रिकेट के क्षेत्र की प्रत्येक सूचना औषधि के जैसे होती है और वह हर पल की अपडेट रखना चाहते हैं परंतु कुछ परिवर्तन अचानक से और इस कदर हो जाते हैं कि फैन्स को भनक तक नही लग पाती की ऐसा हुआ है और हुआ तो क्यों और अब आगे क्या ?

ऐसे ही तमाम सवाल उस समय भी खड़े हुये जब हिटमैन रोहित शर्मा ने अचानक से छुट्टी माँग ली क्योंकि क्रिकेट का सिलसिला अभी लगातार जारी है ऐसे में रोहित द्वारा छुट्टी माँगना एक बड़ा सवाल यह खड़ा करता है कि आख़िर इस समय ऐसी क्या जरूरत पड़ गयी कि उन्हें छुट्टी लेनी पड़ी रही है और दूसरी बात यह कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम को कौन सम्भालेगा…?

अंजिक्य रहाणे हो सकते हैं कप्तान…..

Bhushan Jewellers Dec 24

गौरतलब है कि 25 नवम्बर से न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच खेला जाना सुनिश्चित है परंतु उससे पहले ही रोहित शर्मा ने कुछ दिनों की छुट्टी माँग ली है ऐसे में टीम के कप्तान के रूप में लोग अपनी अपनी समझ के अनुसार अनुमान लगा रहे हैं लेकिन चर्चा में सबसे ज्यादा अंजिक्य रहाणे का नाम है और ऐसा अनुमान है कि सम्भवतः न्यूजीलैंड से होने जा रहे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अंजिक्य रहाणे करें।

फिरहाल यह अभी अनुमान मात्र है वास्तविक बात ऑफिसियल घोषणा के बाद ही पता चलेगी।

हाल की भारत की हार से दुखी है देश, पाकिस्तान की हार पर मना जश्न….

गौरतलब है कि हॉल ही में खेले गए विश्वस्तरीय मैचों में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है जिससे खिलाड़ियों समेत देश की जनता में भी काफी निराशा है क्योंकि पाकिस्तान से हार जनता को स्वीकार नही थी, परंतु ऑस्ट्रलिया से पाकिस्तान की हार के बाद भारत मे हर्ष का माहौल देखा गया और कई लोगों ने तो पटाखे फोड़कर अपनी खुशी भी जाहिर की है।

Written by Newsghat Desk

डैमेज कंट्रोल करने में जुटी कांग्रेस, सलमान खुर्शीद से मिलेंगी प्रियंका गांधी

डैमेज कंट्रोल करने में जुटी कांग्रेस, सलमान खुर्शीद से मिलेंगी प्रियंका गांधी

कॉविड की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने को कमर कसी…

कॉविड की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने को कमर कसी…