in

लड़कों को शादी के बाद छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, वरना पड सकती है भारी…

लड़कों को शादी के बाद छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, वरना पड सकती है भारी…

लड़कों को शादी के बाद छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, वरना पड सकती है भारी…

हर एक व्यक्ति की एक अपने लाइफस्टाइल के हिसाब से अपनी आदतें होती है उनमें से कुछ अच्छी और कुछ बुरी भी हो सकती है। जब बात शादीशुदा जीवन की आती है, तो ऐसी कई आदतें जिन्हे छोड़ देने में ही भलाई होती है इन्हें आजादी छिन जाने के रूप में नहीं, बल्कि इस नजरिए से देखना चाहिए।

इन सुधारों को ये सोच कर न करे की आपकी जिंदगी से आजादी छीन रही है बल्कि ये सोच कर करे की इससे आपकी आने वाली जिंदगी बेहतर हो जाए।

शादी को हमेशा लोगों की जिंदगी का नया चैप्टर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद वे जीवन के ऐसे हिस्से में प्रवेश करते हैं, जो उनके लिए बिल्कुल नया और अलग होता है। शुरुआत से ही इसे लेकर काफी सावधानी रखी जाती है।

Bhushan Jewellers Nov

कपल एक-दूसरे को समझने की कोशिश करता है, तो साथ ही में अपने अंदर कुछ बदलाव भी लाता है। जोड़े को कुछ समझौते भी करने पड़ते हैं, ताकि रिश्ते में संतुलन, शांति व प्यार बना रहे।

ऐसा नहीं है कि समझौतों के नाम पर उसे पूरा बदल जाना होता है, बल्कि इसका मतलब ये होता है कि व्यक्ति उन चीजों को नहीं करने की कोशिश करता है, जो उसके शादीशुदा जीवन को प्रभावित कर सकता है।

उदाहरण के लिए अगर बाहर खाना खाने जाना हो, तो हमेशा सिर्फ अपने फेवरिट रेस्ट्रॉन्ट जाने की जिद करने की जगह वह इसमें साथी की पसंद को भी शामिल करता है।

ये चीज दिखाती है कि वह एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं। इन चीजों का ख्याल सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी रखना होता है। इसी तरह लड़कों की कुछ आदतें होती हैं, जो उनकी दिनचर्या या फिर रहन-सहन का हिस्सा होती हैं, लेकिन शादी के बाद इनमें से कुछ को छोड़ देना ही रिलेशनशिप के लिहाज से बेहतर होता है।

घर से ज्यादा बाहर समय बिताना

लड़कियों के मुकाबले लड़के सामान्यतौर पर ज्यादा घर से बाहर रहते हैं। काम के बाद कलीग या दोस्तों के साथ बाहर जाना, वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बनाना या फिर कोई टूर प्लान करना, ये सब उनके लाइफ को लाइवली बनाने के तरीके होते हैं।

वैसे तो इसमें कोई बुराई नहीं है पर इस में लड़की को थोड़ा अकेलापन और असुरक्षित महसूस होगा इस में यदि आम अपने पार्टनर के साथ समय बिताए तो आपका साथी को अच्छा महसूस होगा।

रहने के तरीके से जुड़ी पुरानी आदतें

आजकल रहन सहन का तरीका कुछ लड़कियां मैनेज कर लेती है और कुछ नहीं इसे में जब लड़के जूते उतारकर मोजे कहीं भी फेंक देना, गीला तौलिया बिस्तर पर फेंकना, चीजें फैली हुई छोड़ना आदि जैसी छोटी-छोटी चीजें पत्नी को इरिटेट कर के रख देती हैं।

लड़कों को ये समझना चाहिए कि अब वे शादी शुदा है और जो काम उनकी मां कर सकती थी आज का टाइम बहुत अलग है और आज कल की जेनरेशन वो रूल्स को फॉलो नहीं करती इसलिए अपनी चीजों को संभाल कर रखना अपनी ड्यूटी समझें।

लड़कियों से करीबी

यहां बात लड़कियों से दोस्ती की नहीं बल्कि करीबी की हो रही है। आपकी कोई कितनी ही अच्छी फीमेल फ्रेंड न हो और आप शादी से पहले उसके साथ जैसे भी मस्ती-मजाक करते हुए आए हों, लेकिन शादी के बाद एक सीमा का खींचा जाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर ये पत्नी के मन में असुरक्षा या शंका का भाव पैदा कर सकता है।

अकेले सारे फैसले लेना

आप इंडिपेंडेंट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन ये न भूलें कि शादी के बाद आपके फैसलों से आपके साथी व शादीशुदा जिंदगी पर भी असर पड़ेगा। चाहे नई कार लेने का प्लान हो या फिर जॉब चेंज करने की, अपने पार्टनर से इस बारे में चर्चा जरूर करें। ये चीज उनके और आपके बीच की समझ को भी बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करेगी।

मां से न शेयर करें हर बात

शादी से पहले आप मां से अपनी छोटी-छोटी बातें भी क्यों न शेयर करते हों, लेकिन विवाह के बाद अपनी और पत्नी के बीच की हर बात उनसे शेयर न करें। आपको ये समझना होगा कि शादीशुदा कपल की एक अपनी प्रिवेसी होती है क्योंकि अगर पत्नी आप पर विश्वास कर अपनी फीलिंग्स या चीजें शेयर कर रही है, तो उसे मां को न बताएं। इस में आपको आपका पार्टनर कोई भी बात बताने में शेयर करने में हिचकिचाहट महसूस करेगा और हमेशा अशांत और असुरक्षित महसूस करेगा।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghaपर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए@ newsghat क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Relationship : क्या आप भी किसी अपने को करना चाहते हो इंप्रेस, तो अपनाएं ये चार तरीके…

Relationship : क्या आप भी किसी अपने को करना चाहते हो इंप्रेस, तो अपनाएं ये चार तरीके…

पद्मश्री संत बाबा इकबाल सिंह (बडू साहिब वाले) परमजोत में विलीन

पद्मश्री संत बाबा इकबाल सिंह (बडू साहिब वाले) परमजोत में विलीन