Asha Hospital
in

लापता हुआ ओमिक्रोन का मरीज, प्रशासन अलर्ट..

लापता हुआ ओमिक्रोन का मरीज, प्रशासन अलर्ट..

लापता हुआ ओमिक्रोन का मरीज, प्रशासन अलर्ट..

नकली रिपोर्ट बनवा कर फरार हुआ युवक, यहाँ से भी गायब हैं विदेशी यात्री

जब से यह खबर सुर्खियों में आई है कि कोरोना जा नया वैरिएंट ओमिक्रोन लगातार अपने पैर फैला रहा है तब से लोग काफी डरे हुए हैं।

Shri Ram

शासन प्रशासन की पूरी तरह से अलर्ट पर है और विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को जांच गम्भीरता से की जा रही है।

इसी दौरान कर्नाटक में मामला उस समय संजीदा हो गया जब जांच के दौरान ओमिक्रोन वायरस से पुष्ट हुआ एक संक्रमित व्यक्ति अचानक से गायब हो गया। घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है और व्यक्ति की तलाश जारी है।

Doon valley school

नकली रिपोर्ट बनवा कर फरार हुआ युवक..

प्राप्त सूचना के मुताबिक उक्त युवक ने किसी निजी लैब से कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट बनवाया और उसी का प्रयोग करते हुये वह होटल से फरार हो गया।

JPERC 2025

इसके अतिरिक्त 10 अन्य लोग भी हैं जो इसी तरह रफूचक्कर हो गए हैं और उनसे किसी तरह का कोई सम्पर्क स्थापित नही हो पा रहा है।

बता दें कि इस संदर्भ में राज्य सरकार ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि फरार व्यक्तियो को जल्द से जल्द पकड़कर उनकी जाँच की जाये।

यहाँ से भी गायब हैं विदेशी यात्री..

यह घटना सिर्फ कर्नाटक की नही है अपितु अपितु उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी विदेश से लौटे 297 लोगों में से 13 लोग प्रशासन को चकमा देकर गायब हो गये हैं।

तो वहीं आंध्रप्रदेश में पिछले 10 दिनों में विदेश से लौटे 60 लोगों में से 30 लोग प्रशासन से बचकर दबे पाँव कहीं गायब हो गए हैं।

हालांकि इन सबकी तलाश जारी है परंतु यह भी विचारणीय है कि इस तरह की हरकतें एक बड़ी तबाही का आमंत्रण हो सकती हैं अतः सभी को नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुये समुचित जाँच प्रणाली का पालन करना चाहिये।

Written by Newsghat Desk

अब मंदिरों को भी देना होगा टैक्स, घर में बने मंदिर को भी माना जाएगा सार्वजनिक

अब मंदिरों को भी देना होगा टैक्स, घर में बने मंदिर को भी माना जाएगा सार्वजनिक

दवाईयां बेचने के नाम पर बेच डाली 100 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं

दवाईयां बेचने के नाम पर बेच डाली 100 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं