in

लैपटॉप का इस्तेमाल करते दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, एक गलती पड़ सकती है भारी

लैपटॉप का इस्तेमाल करते दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, एक गलती पड़ सकती है भारी

लैपटॉप का इस्तेमाल करते दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, एक गलती पड़ सकती है भारी

 

डिजिटल होते इस दौर में लैपटॉप आज हम सब की एक खास जरूरत बन गया है। आज के इस डिजिटल दौर में घर बैठे लगभग हर काम लैपटॉप की मदद से किया जा सकता है।

कोरोना के बाद लैपटॉप की लोगों की बीच मांग भी बढ़ चुकी है। परंतु लैपटॉप एक नाजुक डिवाइस होता है। बेहतर पोर्टेबिलिटी के लिए बनाए गया है यह उपकरण गलत ढंग से उपयोग करने पर कई बार समस्या भी खड़ी कर देता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसलिए लैपटॉप का उपयोग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरुरी है आइये जानते है।

यात्रा करते हुए रखें विशेष ध्यान

यदि आप यात्रा करते समय अपने साथ लैपटॉप ले जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में लैपटॉप से सभी यूएसबी डिवाइस, सीडी, डीवीडी आदि हटा देने चाहिए। साथ ही, अपने लैपटॉप को सिर्फ स्लिप मोड पर ना डालें इसे आप शटडाउन कर दे।

लैपटॉप के टेम्परेचर का ध्यान रखें

लैपटॉप और इसके हार्डवेयर पर तापमान का काफी प्रभाव पड़ता है। अगर आप अभी-अभी एक ठंडे मौसम से अपने लैपटॉप को अपने कमरे में लेकर आए हैं तो थोड़ी देर रुक जाने के बाद लैपटॉप ऑन करें। ताकि लैपटॉप के हार्डवेयर कमरे के तापमान के अनुसार अपने आप को ऐडजस्ट कर पाएं।

स्क्रीन का रखें खास ध्यान

किसी भी लैपटॉप का स्क्रीन सबसे नाजुक हिस्सा होता है। जब आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को फोल्ड करें तो ध्यान रखें कि इस पर कोई पॉइंटेड चीज ना पड़ी हो। साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि लैपटॉप की स्क्रीन को किसी पेन, पेंसिल या नुकीली चीज से टच ना करें।

हाई मैग्नेटिक फील्ड से रखें दूर

आपको आपके लैपटॉप से हाई मेग्नेटिक वाली चीजों को दूर ही रखना चाहिए। इनमें टीवी, बड़े स्पीकर्स, कुछ हाई टेक रेफ्रीजिरेटर जैसी चीज़े शामिल है वही कई लोगों का तो यह भी कहना है कि स्मार्टफोन भी इस पर नहीं रखना चाहिए।

इस्तेमाल करने का सही तरीका है फ्लैट सरफेस

लैपटॉप को सही से इस्तेमाल करने का तरीका फ्लैट सरफेस या टेबल ही उचित रहता है। लैपटॉप कंप्यूटर की अपेक्षा तेजी से गर्मी पकड़ते हैं जिस कारण इन्हें किसी ब्लैंकेट या तकिए आदि पर रखकर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

दुनिया के 30 हजार करोड़पति देखते ही देखते हो गए कंगाल ? जानें ऐसी क्या उथल-पुथल हुई 3 महीने में

दुनिया के 30 हजार करोड़पति देखते ही देखते हो गए कंगाल ? जानें ऐसी क्या उथल-पुथल हुई 3 महीने में

Bike Insurance करवाने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, मिलेगा फायदा

Bike Insurance करवाने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, मिलेगा फायदा