in ,

लोक नृत्य में पुष्पा और एकल बॉलीवुड कैटेगरी में साक्षी पहले स्थान पर..

लोक नृत्य में पुष्पा और एकल बॉलीवुड कैटेगरी में साक्षी पहले स्थान पर..

लोक नृत्य में पुष्पा और एकल बॉलीवुड कैटेगरी में साक्षी पहले स्थान पर..

श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की सांस्कृतिक समिति द्वारा दिनांक 30 दिसंबर को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने शिरकत की।

कार्यक्रम के आरंभ में सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ मोहन सिंह चौहान द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया व प्रोफेसर रीना चौहान द्वारा प्राचार्य को बैज लगाकर औपचारिक अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ वीना राठौर द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया।

Bhushan Jewellers Dec 24

संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती मां की वंदना की गई। सांस्कृतिक समिति के समन्वयक डॉ मोहन सिंह चौहान द्वारा अतिथियों का मंच के माध्यम से औपचारिक स्वागत किया गया।

मंच संचालक रविकांत शर्मा ने बताया गया कि यह नृत्य प्रतियोगिता तीन विभागों में बांटी गई थी एकल नृत्य, एवं समूह नृत्य और तीनों विभागों में को दो अन्य विभागों में बांटा गया था जिसमें लोक नृत्य और बॉलीवुड डांस नृत्य शामिल था।

नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में प्रोoविम्मी रानी, प्रोफेसर दीपाली भंडारी, प्रोफेसर विनीता पाल, प्रोफेसर पुष्पा यादव, प्रोफ़ेसर जाहिद अली, प्रोफेसर रिंकू अग्रवाल एवम प्रोफेसर नेहा मिश्रा ने अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे व प्रो रीना चौहान ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जिसमें लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर पुष्पा, द्वितीय स्थान पर पिंकी एवं तृतीय स्थान पर करीना एवं सुमन रही।
एकल बॉलीवुड कैटेगरी में प्रथम स्थान पर साक्षी शर्मा, दूसरे स्थान पर प्रीति शर्मा एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे।

युगल लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर खुशबू व तरन्नुम, द्वितीय स्थान पर राखी व पिंकी एवं किरण व मीरा सिंगाट तथा तृतीय स्थान पर ऋषभ ठाकुर व शिप्रा का युगल रहा।

युगल बॉलीवुड कैटेगरी में प्रथम स्थान पर इशिता व पल्लवी, द्वितीय स्थान पर अर्चना व मानसी तृतीय स्थान पर विधि व जसप्रीत कौर रहे.

सम लोक नृत्य में तूफान सौरभ व ग्रुप, द्वितीय स्थान याशिका व ग्रुप तथा तृतीय स्थान तरनप्रीत एंड ग्रुप व राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्राप्त किया.

मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीना राठौर ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं को उजागर करने के लिए सांस्कृतिक समिति को बधाई दी तथा ऐसे आयोजनों भाग लेने के लिए में लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया उन्होंने प्रतिभागियों की मनोरंजक भागीदारी की भी प्रशंसा की.

इस अवसर प्राचार्य डॉ वीना राठौर, वरिष्ठ प्रोफेसर ऋतु पंत, प्रो सीमा त्यागी, प्रोo सिंह चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोफेसर जाहिद अली, परफेक्ट रिंकू अग्रवाल, पुष्पा, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा , मीडिया कर्मचारी श्री सुरेश तोमर, श्री दिनेश पुंडीर इत्यादि व सांस्कृतिक समिति के सदस्य प्रोफेसर रीना चौहान प्रोफेसर वीना तोमर, डॉo किरण बाला, प्रोफ़ेसर रविंद्र सिंह , प्रोफ़ेसर रेखा शर्मा एवं प्रोफेसर रविकांत शर्मा समेत शिक्षक बगैर शिक्षक का सदस्य मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

रोटरी क्लब के द्वारा स्कूल में भेंट किए गए 40 बैंच

रोटरी क्लब के द्वारा स्कूल में भेंट किए गए 40 बैंच

सावधान बन्द हो सकता है आपका Demat Account

सावधान बन्द हो सकता है आपका Demat Account