वन माफिया ने चलाई लाखों के हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी….
लाखों के अवैध कटान पर दो के खिलाफ एफआईआर….
यहां जंगल में लंबे समय से माफिया सक्रिय, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र के खलाण्डो के जंगल में लाखों रूपये के अवैध पेडों के कटान के मामले में वन विभाग ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को शिकायत मिली थी की रेणुका जी वन मंडल के तहत शिलाई के खलाण्डो के जंगल में भारी मात्रा में पेड़ के अवैध कटान हुआ है।
जिसमें दर्जनों देवदार के पेड़ों में वन माफियाओं ने कुल्हाड़ी चलाई है। सूचना मिलते ही वन विभाग ने जांच शुरू की।
शुरुवाती जांच में मौके पर पाया कि जंगल में कई पेड़ कटे पाये गये। जिसके बाद वन खंड अधिकारी शिलाई मोहिंदर सिंह ने शिलाई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
उन्होंने शिकायत में कहा कि बताया कि वन बीट खलाण्डो केजंगल मे जो देवदार के पेड़ों की अवैध कटान हुई है, उसमे कांशी राम पुत्र जट्टु व अतर सिंह पुत्र सबला राम निवासी खलाण्डो की संलिप्तत प्रतीत होती है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें : कब्र से खोद कर निकाला शव, हत्या की आशंका…..
22 मार्च को सिरमौर की सभी पंचायतों में होगी विशेष ग्राम सभा बैठक
अलर्ट : 17 व 18 मार्च को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद
ये भी बताया गया है कि अवैध पेड़ कटान की किमत 16 लाख 49088 रूपये आंकी गई है। आशंका है की जंगल में काफी समय से अवैध कटान का कार्य चला हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की शिलाई में अवैध पेड़ कटान के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।