वन विभाग की टीम ने पांवटा शहर से पकड़े 44 बंदर, मंकी सेंटर में किया शिफ्ट…
वनमण्डल पांवटा की मंकी कैचिंग टीम द्वारा गत बीते सप्ताह पांवटा क्षेत्र से 44 बंदर पकड़ कर मंकी सेंटर भेजा गया है।
बंदर पकड़ने के लिए ऊना से आई विशेष टीम ने ट्रक यूनियन, गोंदपुर इंडस्ट्रियल एरिया, चुंगी नंबर 6 से बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद किया व नसबंदी करने हेतु पांवटा स्थित मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर में भेजा गया, जहां पर बंदरों को नसबंदी करने पश्चात बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा।
फिलहाल नाहन क्षेत्र के लिए निकली टीम के द्वारा पांवटा क्षेत्र में बंदर पकड़ने के अभियान का अगला चरण अक्टूबर माह के अंत में शुरू किया जाएगा।