वरिष्ठ अधिवक्ता राजिंद्र नेगी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप..
सामूहिक दुराचार के मामले में कारवाई का मामला..
पांवटा साहिब में वरिष्ठ अधिवक्ता राजिंद्र नेगी ने सामूहिक दुराचार के एक मामले कारवाई को लेकर लापरवाही और पीड़िता को ही प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने पत्रकार वार्ता कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। नेगी ने यहां पत्रकार से बातचीत के दौरान बताया कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता पांवटा साहिब की रहने वाली है।
उसके साथ उसके पति दो देवर सहित एक अन्य व्यक्ति ने नशीली दवा खिलाकर सामूहिक दुराचार किया। इतना ही नहीं गैंगरेप की वीडियो भी बनाया गया और इसको वायरल भी किया गया।
पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि 17 जुलाई को उनकी बहन का गैंग रेप करते वीडियो उन्हें मिला। पहले तो वह काफी डर गए बेहद शर्मिंदा भी रहे। लेकिन कल जब वह अपनी बहन के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने पांवटा साहिब पुलिस थाना में पहुंचे, उनके और उनकी बहन के साथ शर्मिंदा करने वाला व्यवहार किया गया।
उन्होंने आरोप लगाए कि 6 घंटे तक उन्हें पुलिस थाने में बिठाए रखा। उनकी बहन का मजाक उड़ाया गया। सिर्फ इतना ही नहीं झूठे आरोप लगाने के ताने भी पुलिस स्टेशन में उन्हें दिए गए। उन्होंने एक बार भी उनकी बहन के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो नहीं देखा।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 24 घंटों में पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है उल्टा उन्हें ही चुप रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
फिलहाल सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता पूरी तरह से पांवटा साहिब पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत है। कोर्ट के माध्यम से अपने साथ हुए घिनौने अपराध का मामला दर्ज करने के लिए मजबूर है। उन्होंने आला अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर कारवाई की मांग की है।