वारदात : पहले बरामद हुआ था हाथ, अब मिला बिना हाथ का शव
दो दिन पहले कुत्ते के जबड़े से बरामद हुआ था मृतक का हाथ…
हिमाचल प्रदेश के सोलन में बिना हाथ का शव पुलिस ने ढूंढ निकाला है। दो दिन पहले पुलिस को एक कटा हुआ हाथ बरामद हुआ था। जिसे एक लावारिस कुत्ता जबड़े में लिए घूम रहा था।
दो दिन की मत्थापच्ची के बाद पुलिस ने आखिरकार कटे हुए हाथ वाला शव बरामद कर लिया है। शव की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि बीते रविवार को सोलन के शामती के समीप कुत्ता मुंह में हाथ लिए घूम रहा था। पुलिस ने हाथ को कब्जे में लिया था। आशंका जताई जा रही थी कि बरामद हाथ किसी महिला का हो सकता है।
लेकिन अब यह हाथ एक पुरुष का निकला है। व्यक्ति मूल रूप से झारखंड का है, पिछले कई माह से सोलन में रह रहा था। वह दिसंबर से गायब चल रहा था। उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट सोलन थाने में भी परिजनों ने दर्ज करवाई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में शामती के समीप झाड़ियों से मिला है। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस ने क्षेत्र में शव होने की आशंका को देख सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया था। शिमला से डॉग स्क्वायड को भी मौके पर लगाया था। हालांकि शव को डॉग भी नहीं खोज पाया।
शाम के समय सर्च कर रही पुलिस टीम को लावारिस कुत्ते की मदद से शामती के समीप रिहाइशी क्षेत्र की झाड़ियों के साथ नाले में शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।