वारदात : बदमाशों ने किया एटीएम तोड़ने का प्रयास….
पांवटा साहिब शहर की दुकान के गल्ले साफ, बीड़ी सिगरेट भी नहीं छोड़े….
उपमंडल पांवटा के तहत दो अलग अलग चोरी की वारदातें आई पेश….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा के तहत दो अलग अलग चोरी की वारदातें पेश आई हैं। एक और अज्ञात चोरों ने माजरा क्षेत्र में एटीएम तोड़ने का असफल प्रयास किया है।
वहीं दूसरी और शहर के बीचों बीच दुकान के ताले तोड़कर गल्ले पर हाथ साफ किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम टोका नगला निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेन ब्रांच एसबीआई के सामने उसकी दुकान स्थित हैं।
बीती शाम को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। लेकिन जब वह अगली सुबह अपनी दुकान पर लौटा, तो देखा कि बाहर से उसकी दुकान के दोनों ताले टूटे पड़े थे।
जिसके बाद उसने पांवटा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिये हैं।
ये भी पढ़ें : अब 15 अप्रैल तक प्रदेश में खुले रहेंगे ये शैक्षणिक संस्थान, जबकि…..
कोविड रिपोर्ट नाहन मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव, निजी अस्पताल में निगेटिव…
कहीं आपको सर्दी-खांसी-बुखार तो नहीं, यदि हां तो करवाना पड़ सकता है कोरोना टेस्ट….
राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी दुकान में रखी लगभग 15 हजार की फोटो स्टेट मशीन, गल्ले में रखा 12 सौ रुपए, और डेली यूज़ का सामान बीड़ी सिगरेट लगभग 15 हजार रुपये की चोर चोरी करके ले गए हैं। जिसकी कुल लागत मूल्य 30 हजार से 32 हजार रुपये के बीच है।
वहीं, माजरा में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम का शटर तोड़ने का प्रयास किया गया। शटर के साथ दीवार को भी खुरचने का प्रयास हुआ है। हालांकि रात को एटीएम बंद था जिस कारण चोर सफल नहीं हो सके।
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि चोरी की दो अलग अलग घटनाएं पेश आई हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : एफआईआर : गर्भवती हुई 16 साल की किशोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज…
एफआईआर : टोल नाका कर्मचारियों के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार
अब मास्टर जी नहीं कर सकेंगे काम को आनाकानी….