in

वारदात : हथियारों से लैस लुटेरों ने पंप ऑपरेटर को बनाया बंधक, लूटपाट

वारदात : हथियारों से लैस लुटेरों ने पंप ऑपरेटर को बनाया बंधक, लूटपाट

वारदात : हथियारों से लैस लुटेरों ने पंप ऑपरेटर को बनाया बंधक, लूटपाट

जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना का मामला….

एसपी ने वारदात स्थल का किया दौरा, मामला दर्ज कर जांच शुरू की….

Bhushan Jewellers Dec 24

न्यूज़ घाट/कांगड़ा

उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत जल शक्ति विभाग की औंद धार मार्ग पर चक्की खड्ड किनारे बनी उठाऊ पेयजल योजना में बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

बदमाशों ने हथियारों के बल पर पंप ऑपरेटर को बंधक बनाकर विद्युत उपकरणों की लूटपाट की है। वारदात देर रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो गाड़ियों में सवार होकर आए दस से बारह लोगों ने पंप हाउस पर पहुंचकर हथियार के बल पर पहले तो पंप ऑपरेटर को बंधक बनाया और फिर पंप हाउस के अंदर लगे पंप, एक 150 हॉर्स पावर की विद्युत मोटर और अन्य विद्युत उपकरणों को लूट लिया। अंदर विद्युत तारों को भी भारी नुकसान पहुंचाकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : इस्पात उद्योग में गर्म लोहा गिरने से दो की मौत, चार गंभीर

पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर पेड़ कटान का कार्य शुरू…..

जयराम कैबिनेट : खुला नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे ये 384 पद….

चोरी होने के बाद पंप ऑपरेटर रमन कुमार ने अपने आप को किसी तरह छुड़ाया और चोरी होने की सूचना पुलिस व अपने विभाग के अधिकारियों को दी।

सूचना मिलने पर नूरपुर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आज एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने भी पुलिस टीम के साथ मौके का दौरा किया।

बता दें कि उक्त योजना औंद धार डिफेंस रोड के तहत आती चक्की खड्ड के किनारे है। यहां से प्रतिदिन नूरपुर शहर के लिए पेयजल आपूर्ति की जाती है।

ये भी पढ़ें : जयराम कैबिनेट : शिक्षण संस्थानों को लेकर सरकार ने लिया ये अहम फैसला….

कोरोना अपडेट : अब कोरोना संक्रमित डाॅक्टर ने काटी कलाईयां….

पावर कट : अब 10 अप्रैल को पांवटा साहिब-शिलाई सहित इन इलाकों में….

चक्की खड्ड के किनारे यह पेयजल योजना वीरान जगह पर है और इसी का फायदा उठाते हुए लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र राणा ने बताया कि पंप हाउस पर रमन कुमार रात्रि ड्यूटी पर था।

दो गाड़ियों में सवार होकर आए दस से बारह लोगों ने हथियारों के बल पर पंप ऑपरेटर को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है, जिसमें लाखों की चोरी का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को कुछ पुख्ता सुराग भी हाथ लगे हैं।

ये भी पढ़ें : प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इन 379 पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन…..

दर्दनाक हादसा : पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर अनियंत्रित हुआ टिप्पर, चालक गंभीर

सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक 2 कारो से टकराया, 4 घायल

Written by newsghat

सड़क हादसा : कंडाघाट में बाइक खाई में गिरी, युवक की मौत

सड़क हादसा : कंडाघाट में बाइक खाई में गिरी, युवक की मौत

अब 11 अप्रैल को इन इलाकों में रहेगा पावर कट…..

अब 11 अप्रैल को इन इलाकों में रहेगा पावर कट…..