वाराणसी में आयोजित होने वाली 5वीं नेशनल मास्टर्स खेल प्रतियोगिता के लिए टीमें रवाना…
हिमाचल के 180 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा….
आई आईं टी बीएचयू वाराणसी यूपी में 11 से 14 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की विभिन्न गेम्स कबड्डी 30 +पुरूष 30 + महिला वर्ग बैडमिंटन महिला व पुरुष, हाकी 30+ पुरूष व महिला हाकी 40+ महिला व, पुरुष वर्ग की टीमे,वालीवाल 40+ पुरुष,व टेबल टेनिस टीम, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स की टीम में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
जिला सिरमौर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज माहेश्वरी की अगुवाई में टीमें हुई रवाना।
वाराणसी में होने वाली मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों का सिलेक्शन मई माह में दक्षिण कोरिया में होने वाली एशिया पेसिफिक टूर्नामेंट के लिए होगा।
जानकारी देते हुए टीम मैनेजर अनुराग गुप्ता ने बताया कि 5वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स टूर्नामेंट के लिए 12 जनवरी को पुरूवाला खेल मैदान में 30 वर्ष की उम्र से अधिक खिलाड़ियों का चयन हुआ था तथा सिलेक्ट हुए खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लें रहे हैं।
जिला सिरमौर से नीरज माहेश्वरी सुरजीत कश्यप , जसविंद्र,पंकज शर्मा, दलजीत, अमृतपाल,जाफर अली बणेश डंगवाल,हेमंत, सुरजीत सिंह व अन्य खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।