Asha Hospital
in

वाह ! बिल्कुल FREE मिल रहा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन, तुरंत करें ये काम

वाह ! बिल्कुल FREE मिल रहा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन, तुरंत करें ये काम

वाह ! बिल्कुल FREE मिल रहा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन, तुरंत करें ये काम

शायद आप भी अपने फ्री समय में यूट्यूब पर कोई काम या अन्य प्रकार की वीडियो देखना अवश्य पसंद करते होंगे| तो आपके लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि YouTube Premium अब भारतीयों लोगों के लिए 2 महीने का फ्री ट्रायल उपलब्ध है|

Shri Ram

यदि भारतीय लोगों में से कोई Poco M4 Pro खरीदता है तो यह ऑफर भारतीय लोगों को दिया जाएगा जो इस फोन को खरीदेंगे क्योंकि यूट्यूब और पोको ने पार्टनरशिप की है| यूट्यूब प्रीमियम के पहले 2 महीने समाप्त होने के बाद तीसरे महीने से यूजर्स को सब्सक्रिप्शन भुगतान करना पड़ता है| तो आइए इस बारे में और थोड़ा अधिक जानकारी जानते हैं|

जानिए YouTube Premium के फायदे

Doon valley school

यूट्यूब प्रीमियम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखते हैं तो आपको बीच-बीच में आने वाले छोटे बड़े विज्ञापनों से नहीं गुजरना पड़ेगा| यानी कि आप जो वीडियो देख रहे होंगे उस पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा| वही अगला फायदा यह है कि आप यूट्यूब एप्लीकेशन के माध्यम से बैकग्राउंड में कोई भी म्यूजिक या साउंड या किसी वीडियो का सिर्फ साउंड चला सकते हैं|

इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स को इंटरनेट की आवश्यकता के बिना उन्हें कभी भी देखने के लिए वीडियो को सहेजने या डाउनलोड करने की सुविधा सब्सक्रिप्शन प्लान में प्रदान की जाती है| वही YouTube Music Premium भी होता है जिसे सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल किया जाता है| यूट्यूब पर एक प्रीमियम कंटेंट का ग्रुप भी होता है जो आपको सब्सक्रिप्शन के साथ मिल जाता है|

JPERC 2025

इतनी होती है सब्सक्रिप्शन की प्राइस

यदि आप यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदते हैं तो हर महीने के लिए ₹139 देने पड़ेंगे| वहीं यदि आप 3 महीनों का प्लान एक साथ लेते हैं तो आपको ₹399 चुकाने होंगे| वहीं यदि आप 12 महीनों का यानी पूरे वर्ष का प्लान एक साथ खरीद लेते हैं तो आपको ₹1290 चुकाने पड़ेंगे|

यदि आपने कभी यूट्यूब प्रीमियम का उपयोग नहीं किया है तो आपको 1 महीने के लिए फ्री ट्रायल भी दिया जा सकता है| जिसके बाद प्लेटफार्म की वेबसाइट के अनुसार आपसे हर महीने ₹129 सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा|

लेकिन यदि आप 2 महीनों के लिए यूट्यूब सब्सक्रिप्शन प्लान फ्री चाहते हैं तो आपको नया Poco M4 Pro फोन खरीदना होता है| तो आइए Poco M4 Pro के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में भी कुछ जानकारी लेते हैं|

Poco M4 Pro के स्पेसिफिकेशन और कीमत

इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट लगा होता है| जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है| इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है| वही कैमरे की बात करें तो रियल कैमरा 64MP का प्राइमरी सेंसर है जो मैक्रो सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर से लेैस है| सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16MP सेंसर के साथ आता है।

इसकी कीमत पर नजर डालें तो भारत में इसकी कीमत 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में एससी/एसटी एक्ट के तहत 51 पीड़ितों को जारी की 62 लाख की राहत राशि : डीसी

सिरमौर में एससी/एसटी एक्ट के तहत 51 पीड़ितों को जारी की 62 लाख की राहत राशि : डीसी

नाहन में आग से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

नाहन में आग से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण