वाह ! शाओमी लेकर आया है शानदार पंप, एक बार की चार्जिंग में 8 टायरों को कर देगा फुल, जानिए क्या है कीमत
अपने परिवार के साथ जब आप अपनी कार से कहीं लंबी यात्रा पर जाते हैं तो उसके लिए एक अच्छे एयर कंप्रेसर का होना बहुत जरूरी है| क्योंकि यदि कार किसी सुनसान जगह पर पंक्चर हो जाती है तो समस्या खड़ी हो सकती है|
यदि आपने भी अभी तक शाओमी का लेटेस्ट एयर कंप्रेसर नहीं खरीदा है तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है| बीते मंगलवार को शाओमी ने अपना लेटेस्ट पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर 1S (Xiaomi Portable Electric Air Compressor 1S) भारत में लॉन्च कर दिया गया है|
नया मॉडल वर्तमान एमआई पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर के अपग्रेड के रूप में आता है जिसे 2020 में देश में लॉन्च किया गया था। मौजूदा एयर कंप्रेसर को किसी एक्सटर्नल सोर्स से पावर देने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इसमें इन-बिस्ट बैटरी लगी होती है जो कि टायरों में हवा भरने मे मदद करती है|
यह कंप्रेसर 150psi तक के एयर प्रेशर सपोर्ट के साथ आता है जिसमें ओवर इन्फ्लेशन इंफ्लेशन (inflation) प्रीवेंशन समेत पांच अलग-अलग इंफ्लेशन मोड फीचर उपलब्ध रहते हैं|
क्या हो सकती है नए एयर कंप्रेसर 1S की कीमत
यदि भारत में शाओमी के इस नए एयर कंप्रेसर 1S की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹4,449 हो सकती है| लेकिन वर्तमान में कंपनी इसे 2799 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध करवा रही है|
यदि से आप खरीदना चाहते हैं तो mi.com पर जाकर खरीद सकते हैं वर्ष 2020 में एमआई पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर को कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के अंतर्गत 2,299 रुपये में लॉन्च किया गया था|
नए एयर कंप्रेसर में क्या है खासियत
कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि एमआई पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर के अपग्रेड के रूप में शाओमी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर 1S में 45.4 प्रतिशत अधिक इंफ्लेशन परफॉर्मेंस देता है|
कंपनी ने बताया है कि यह टायरों को आठ गुना तक फुला सकता है जबकि पुराने मॉडल को टायरों को 5.5 गुना तक फुलाने के लिए रेट किया गया था।
कंपनी के पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर 1S में वर्तमान मॉडल की तुलना में 114% बेहतर एयरफ्लो रेट है। कंपनी दावा करती है कि यह यह एक मिनट में 15 लीटर एयरफ्लो देने में सक्षम है जबकि पुराने वर्जन में सात लीटर प्रति मिनट का एयरफ्लो रेट था।
इस नए मॉडल में पांच अलग-अलग तरह के इंफ्लेशन मोड मिलते है जैसे मैनुअल मोड, साइकिल मोड, मोटरसाइकिल मोड, कार मोड और बॉल मोड आदि|
एयर कंप्रेसर में एक प्रेशर मेंटिनेस मॉड भी दिया होता है जिसे यूजर लाइट बटन को दबाए रखते हुए मोड बटन को पांच बार दबाकर एक्सेस ले सकते हैं| यह आपको अपने वाहन जैसे कार या मोटरसाइकिल की सेल्फ-सर्विस करने के लिए PA pot का उपयोग करके फोम या पानी स्प्रे करने देता है।
पुराने मॉडल की तरह ही शाओमी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर 1S में SOS फ्लैशिंग फीचर के साथ बिल्ट-इन LED लाइट है। एयर प्रेशर आउटपुट देखने के लिए OLED डिस्प्ले भी दी गई है| साथ ही यह डिवाइस स्टोरेज बैग, नीडल वॉल्व एडॉप्टर और एक प्रेस्टा वाल्व एडॉप्टर जैसी चीजों के साथ आता है|
शाओमी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर के बैटरी की बात करें तो इसमें 14.8Wh पावर की लिथियम बैटरी आती है| इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट लगा होता है| वही पुराने मॉडल की बात करें तो उसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट लगा हुआ था| इसके अतिरिक्त इस कंप्रेसर का डाइमेंशन 124x71x45.3 मिमी और वजन 480 ग्राम है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|