Fair deal
Dr Naveen
in

वाह ! हिमाचल मंत्रीमंडल की बैठक…डेट पर डेट

वाह ! हिमाचल मंत्रीमंडल की बैठक…डेट पर डेट
Shubham Electronics
Diwali 01

वाह ! हिमाचल मंत्रीमंडल की बैठक…डेट पर डेट

Shri Ram

अब 20 दिसंबर को होगी बैठक, कई विषयों पर होनी है चर्चा

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 20 दिसंबर को सुबह साढे़ 10 बजे राज्य सचिवालय में होगी। किन्ही प्रशासनिक कारणों के चलते बैठक की तिथि में बदलाव किया गया है।

बैठक में नए वेतनमान को देने और इसके एरियर का एजेंडा तय न होने के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण यह बैठक आगे टल गई है।

इस से पहले 11, फिर 16, उसके बाद 18 और अब यह बैठक 20 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस तरह से यह तिथि चौथी बार निर्धारित की गई है। कर्मचारियों की जेसीसी बैठक के बाद राज्य मंत्रिमंडल की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है।

इसमें एक जनवरी 2022 से दिए जा रहे छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार नए वेतनमान के कैबिनेट मैमो पर चर्चा होनी है। इस मैमो को तैयार करने के लिए वित्त विभाग इन दिनों दिन-रात मेहनत कर रहा है।

JPERC 2025
Diwali 02

कमजोर वित्तीय स्थिति के बीच सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से नए वेतनमान, इससे संबंधित भत्तों और एरियर को दिया जाना है। इसके लिए वित्त विभाग अपना एजेंडा कैबिनेट की बैठक में लेकर जाएगा। इस पर औपचारिक निर्णय होंगे।

Written by Newsghat Desk

कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी, 16 और 17 दिसंबर को बारिश बर्फबारी के आसार

कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी, 16 और 17 दिसंबर को बारिश बर्फबारी के आसार

पेंशनरों की मांग जल्द गठित की जाए जेसीसी, बढ़ रही नाराजगी

पेंशनरों की मांग जल्द गठित की जाए जेसीसी, बढ़ रही नाराजगी