in

वाह! Google लेकर आया है एक ऐसा डिवाइस जो बना देगा आपके TV को स्मार्ट, रिमोट पर YouTube, Netflix के लिए विशेष बटन

वाह! Google लेकर आया है एक ऐसा डिवाइस जो बना देगा आपके TV को स्मार्ट, रिमोट पर YouTube, Netflix के लिए विशेष बटन
वाह! Google लेकर आया है एक ऐसा डिवाइस जो बना देगा आपके TV को स्मार्ट, रिमोट पर YouTube, Netflix के लिए विशेष बटन

वाह! Google लेकर आया है एक ऐसा डिवाइस जो बना देगा आपके TV को स्मार्ट, रिमोट पर YouTube, Netflix के लिए विशेष बटन

अगर आप भी अपने साधारण TV को स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो, जान लें कि Google लेकर आया है स्मार्ट डिवाइस, इसमें इतने शानदार फीचर हैं कि आप हैरान रह जाएंगे। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

अपने साधारण टीवी को स्मार्ट बनाने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गूगल ने भारत में अपना Chromecast With Google TV लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को इस महीने की शुरुआत में फ्लिपकार्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसमें इसकी कीमत का खुलासा हुआ था।

Bhushan Jewellers Dec 24

हालांकि लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब, कंपनी ने आखिरकार भारत में अपना स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च कर दिया है।

Chromecast With Google TV के फीचर्स
इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेंड तक 4K एचडीआर वीडियो स्ट्रीमिंग क्षमताएं प्रदान करता है। इसमें डॉल्बी विजन और एचडीएमआई पास-थ्रू डॉल्बी ऑडियो सामग्री जैसी तकनीकों के लिए सपोर्ट भी शामिल है।

रिमोट पर YouTube, Netflix के लिए विशेष बटन

नए क्रोमकास्ट के वॉयस रिमोट में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स तक पहुंचने के लिए विशेष बटन हैं। रिमोट में एक समर्पित Google सहायक बटन भी है जो उपयोगकर्ताओं को रोजमर्रा के कार्यों में मदद कर सकता है।

गूगल का कहना है कि गूगल असिस्टेंट के साथ यूजर्स को अपने दूसरे स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल करने का भी विकल्प मिलता है।

Google ने कहा कि Chromecast With Google TV, जिसे उसने पहली बार 2020 में पेश किया था, सोमवार 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि यह जल्द ही देश के अन्य रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा।

इसकी कीमत

जहां तक ​​कीमत की बात है तो स्ट्रीमिंग डिवाइस की भारत में कीमत 6,399 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के रूप में, कंपनी इच्छुक खरीदारों को कई ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

कंपनी ने कहा कि उसके स्ट्रीमिंग डिवाइस के खरीदारों को सरप्राइज कैशबैक कूपन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल द बिग बिलियन डेज सेल 2022 में 9 जुलाई 2022 को सुबह 12 बजे से 15 सितंबर 2022 को रात 11:59 बजे तक किया जा सकेगा।

इसके अलावा, कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग करके की गई खरीदारी पर पांच प्रतिशत कैशबैक दे रही है। साथ ही, कंपनी इच्छुक खरीदारों को 2,133 रुपये प्रति माह पर नो-कॉस्ट-ईएमआई विकल्प दे रही है।

इन सबके अलावा बायर्स को इस डिवाइस के साथ गूगल नेस्ट हब को 4,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। बता दें कि Nest Hub डिवाइस की भारत में कीमत 8,999 रुपये है। इसी तरह इच्छुक खरीदार इस डिवाइस के साथ गूगल नेस्ट मिनी को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

बता दें कि Google Nest Mini की भारत में कीमत 3,499 रुपये है।

इस डिवाइस को सितंबर 2020 में यूएस में $49.99 लगभग 3,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था।

3 महीने के लिए youtube प्रीमियम मुफ्त
Google ने यह भी कहा कि उपयोगकर्ताओं को हजारों ऐप्स तक पहुंच और ऐप्पल टीवी, Dishney + Hotstar, MX Player, Netflix, प्राइम वीडियो, वूट, यूट्यूब और ज़ी5 जैसे ऐप्स द्वारा क्रमबद्ध 4 लाख से अधिक फिल्में और टीवी शो ब्राउज़ करने की क्षमता मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस के साथ तीन महीने तक का यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल भी मिलेगा।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।

Written by newsghat

Warning : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, अगर नही दिया ध्यान तो झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान…

Warning : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, अगर नही दिया ध्यान तो झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान…

दर्दनाक हादसा : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नौजवान की मौत

दर्दनाक हादसा : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नौजवान की मौत